Box Office: चंदू चैंपियन की ठोस शुरुआत, Munjya पर पैसों की बारिश जारी, Mr and Mrs Mahi की हाफ सेंचुरी
Box Office Collection: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मिड बजट फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चंदू चैंपियन ने शुक्रवार को ठोस शुरूआत की है. वहीं, मुंझ्या तेजी से अर्धशतक की तरफ बढ़ रही है. राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को तीन मिड बजट फिल्मों ने अपना दम दिखाया है. 14 जून को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन ने ठोस शुरुआत की है. हालांकि, फिल्म को 150 रुपए टिकट का ज्यादा फायदा नहीं मिला है. वहीं, साल की पहली स्लीपर हिट के तौर पर उभर रही फिल्म मुंझ्या ने तेजी से 50 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. इसके अलावा राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज माही ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. जानिए शुक्रवार को किन फिल्मों ने की कितनी कमाई.
Chandu Champion Box Office Collection: पहले दिन चंदू चैंपियन की ठोस शुरुआत, 150 रुपए टिकट का नहीं मिला फायदा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक चंदू चैंपियन ने शुक्रवार ₹ 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन के लिए ₹150/- की सस्ती टिकट कीमत ने कुल कमाई में ज्यादा फर्क नहीं डाला है. सुबह के शो में दर्शकों की संख्या काफी कम थी, लेकिन शाम के शो में शहरी क्षेत्रों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई. नेशनल चेन/अर्बन सेंटर ने पहले दिन की कुल कमाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया,लेकिन मास पॉकेट्स/सिंगल स्क्रीन पर फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा. फिल्म को शनिवार, रविवार और सोमवार को खोई जमीन वापस पाने की जरूरत है.
#ChanduChampion was expected to start slow and its Day 1 numbers have opened on expected lines… While morning shows were way below the mark, the evening shows did witness some improvement, especially at urban centres.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2024
The affordable ticket pricing on Day 1 [₹ 150/-] did not… pic.twitter.com/PXIelU6pVC
Munjya Box Office Collection: हाफ सेंचुरी की तरफ बढ़ी मुंझ्या, जानिए दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
तरण आदर्श के मुताबिक चंदू चैंपियन के कारण मुंझ्या की कमाई पर फर्क पड़ा है. दूसरे शुक्रवार फिल्म ने ₹ 3.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन ₹ 40.25 करोड़ रुपए हो गया है. शहरी क्षेत्रों में दर्शकों की संख्या बंटी हुई थी, लेकिन मास पॉकेट्स में Munjya साफ तौर पर पहली पसंद बनी रही. दूसरे शुक्रवार को सस्ती टिकट कीमत ₹ 150 के कारण बॉक्स ऑफिस की कमाई में कमी आई, लेकिन दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई. Munjya के दूसरे रविवार को अर्धशतक [₹ 50 करोड़] मारने की उम्मीद है.
#Munjya got marginally impacted by the new arrival [#ChanduChampion], yet the overall numbers [Day 8] are EXCELLENT… While the footfalls were divided at urban centres, #Munjya was clearly the first choice in mass pockets.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2024
The affordable ticket pricing on [second] Fri [₹ 150/-]… pic.twitter.com/pLjXqvBKUm
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection: मिस्टर एंड मिसेज की बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने वैश्विक बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. धर्मा प्रोडक्शन ने शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया ‘मंच’ एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसने पोस्ट के साथ लिखा, ‘‘किस्मत उन्हें एक साथ ले आई, लेकिन आपके प्रेम ने उन्हें उड़ान दी है.’ इसके अलावा शैतान ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं.
04:01 PM IST