नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कारण वापस लिया नोटिस
Sunny Deol Home Auction: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल की घर की नीलामी का नोटिस जारी किया था. अब बैंक ने शुद्धि पत्र जारी कर नीलामी के नोटिस को वापस ले लिया है.
Sunny Deol Home Auction: सनी देओल की फिल्म गदर 2 एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल के घर की नीलामी का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस जारी किया था. हालांकि, बैंक की तरफ से अब सफाई आई है. इसमें बताया है कि सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा. गौरतलब है कि ये नोटिस सनी देओल के 56 करोड़ रुपए के लोन को न चुकाने के बाद जारी किया गया था.
बैंक ने दिया तकनीकी खामियों का हवाला
बैक ऑफ बड़ौदा के शुद्धिपत्र के मुताबिक तकनीकी खामियों के कारण 20 अगस्त 2023 को अखबार में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के घर की नीलामी का छपा नोटिस वापस लिया जाता है. सनी देओल का ये बंगला गांधीग्राम रोड जुहू अंधेरी मुंबई सबअर्बन में स्थित है. इससे पहले बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के ऊपर कुल 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 और ब्याज 26 दिसंबर 2022 से बकाया है. बंगले का रिजर्व प्राइस 51.43 लाख रुपए रखा हुआ था.
नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ने तकनीकी वजह बताते हुए 24 घंटे में बंगला नीलामी का आदेश वापस लिया#SunnyDeol #BankofBaroda pic.twitter.com/7Z7kF47OcF
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 21, 2023
धर्मेंद्र और बॉबी देओल बने लोन के गारंटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बैंक ऑफ बड़ौदा के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में धर्मेंद्र और बॉबी देओल गारंटर है. इसके अलावा सनी देओल की कंपनी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट गारंटर है. साल 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल सनी देओल के एफिडेविट के मुताबिक उन पर 53 करोड़ रुपए की देनदारी है. वहीं, उनके पास 87 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. इसके अलावा सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक का लोन दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने 11 दिन बाद 376 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दूसरे रविवार को 39 से 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने दूसरे रविवार की कमाई में बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 तेजी से 400 करोड़ रुपए के कल्केशन की तरफ बढ़ रही है.
07:31 PM IST