Avatar 2: एडवांस बुकिंग में अवतार 2 ने काटा गदर, टिकटों की बिक्री जान उड़ जाएंगे होश, जानिए पहले दिन होगी कितनी कमाई
Avatar The Way of Water: 16 दिसंबर को बड़े पर्दे पर फिल्म अवतार 2 रिलीज होने जा रही है. एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म काफी धमाल मचा रखी है. आइए देखते हैं फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.
Avatar The Way of Water: साल 2009 में एक फिल्म आई थी- अवतार. सिनेमाप्रेमियों को बड़े पर्दे पर इसके धांसू ग्राफिक्स और बिल्कुल हट के कहानी बहुत ही पसंद आई थी. अब 13 साल बाद इसका सीक्वेल रिलीज होने जा रहा है. 16 दिसंबर को Avatar 2 (Avatar: The Way of Water) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन रिलीज होने के पहले ही इसके हिट होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में भी हिट होने के पूरे संकेत दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है. अभी तक भारत में ओपनिंग के मामले में मॉर्वल स्टूडियोज की अवेंजर्स: एंडगेम का नाम सबसे ऊपर है. ऐसे में देखना होगा कि क्या अवतार (Avatar: The Way of Water) इसका रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.
एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकट
ट्रेड एनॉलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि अवतार (Avatar: The Way of Water) ने ए़़डवांस बुकिंग में करीब साढ़े पांच लाख टिकटों की बिक्री कर लिया है. आदर्श ने बताया कि फिल्म ने गुरुवार सुबह 10 बजे तक कुल 5,49,774 टिकट बेच लिए हैं. इसमें शुक्रवार के लिए 2,30,317, शनिवार के लिए 1,72,720 और रविवार के लिए कुल 1,46,737 टिकट बेच लिए हैं. अभी इसमें और तेजी आने की उम्मीद है.
#Avatar *advance booking* status at *national chains* [#PVR, #INOX, #Cinepolis]… Till Thursday, 10 am…
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2022
⭐️ F: 2,30,317
⭐️ S: 1,72,720
⭐️ S: 1,46,737
⭐️ Total tickets sold: 5,49,774#AvatarTheWayOfWater pic.twitter.com/UuzDqIPXWW
सितारों ने दिया ऐसा रिएक्शन
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
भारत में अवतार 2 (Avatar: The Way of Water) की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड से अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे सितारे भी पहुंचे, जिन्होंने फिल्म की बहुत तारीफ की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट कर कहा, "कल रात Avatar The Way Of Water देखा. ओह बॉय! शानदार शब्द है। अभी भी मंत्रमुग्ध हूं. जैम्स कैमरून, आपके जीनियस क्रॉफ्ट के सामने झुकना चाहता हूं."
वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कहा, "Avatar The Way Of Water सिनेमा के भविष्य के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है. विजुअल्स और इमोशंस शानदार हैं. यह आश्चर्यजनक है जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए चुनता है. मैं इसे फिर से आईमैक्स 3डी में देखना चाहता हूं."
03:56 PM IST