OTT Release: एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होगा वीकेंड, OTT पर एक साथ आ रही हैं शहजादा, गैसलाइट सहित ये फिल्में
OTT Release: इस वीकेंड लोगों को एंटरटेन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शहजादा, फराज, अवतार समेत कई सारी फिल्में रिलीज हो रही है.
OTT Release: अप्रैल का महीना आ चुका है और महीने की शुरुआत ही वीकेंड से हुई है. ऐसे में लोगों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें लोगों को एक्शन से लेकर कॉमेडी तक का मजा मिलेगा. इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कार्तिक आर्यन की शहजादा, सारा अली खान की गैसलाइट, सुनील ग्रोवर की यूनाइटेड कच्चे समेत कई सारी शानदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
शहजादा (Shehzada)
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी आ चुकी है. फिल्म 1 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है.
फराज (Faraaz)
शशि कपूर के पोते जहान कपूर की डेब्यू फिल्म फराज इस वीकेंड 30 मार्च को Netflix पर आ चुकी है. फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है.
अवतार 2 (Avatar 2)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक अवतार 2 (Avatar: Way of Water) 28 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी, वुडू और मूवीज एनीवेयर पर स्ट्रीम की जा सकती है. हालांकि यह फ्री में अभी उपलब्ध नहीं है, इसे देखने के लिए रेंट करना होगा.
गैसलाइट (Gaslight)
सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म गैसलाइट इस वीकेंड 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ गई है.
यूनाइटेट कच्चे (United Kachhe)
कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर, सपना पब्बी और निखिल विजय का कॉमेडी ड्रामा यूनाइटेड कच्चे ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर आ गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:30 PM IST