इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल, 'ऑल इंडिया रैंक' से लेकर 'टाइगर' तक, ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज
आने वाले हफ्ते में दर्शकों का जमकर मनोरंजन होने वाला है. अगर आप फिल्मों और वेबसीरीज के शौकीन हैं, तो जान लीजिए अगले सप्ताह कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होंगीं.
OTT Release: मनोरंजन के लिहाज से आने वाला सप्ताह काफी अच्छा होने वाला है. इस बीच कई नई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म्स पर रिलीज होंगीं. दर्शक इस बीच 'ऑल इंडिया रैंक' से लेकर 'टाइगर' जैसी फिल्मों और एंटरटेनिंग वेबसीरीज का मजा ले सकते हैं. तो देर किस बात की है, फटाफट देख लीजिए आने वाले हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्मों और वेबसीरीज की डीटेल्स-
All India Rank
'ऑल इंडिया रैंक' गीतकार-लेखक के रूप में नाम कमाने वाले वरुण ग्रोवर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है. फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कॉमेडी-ड्रामा इस फिल्म में 17 साल के लड़के की कहानी है जो पिता के दबाव में आईआईटी की तैयारी करता है. इस फिल्म में बोधिसत्व शर्मा, शशि भूषण, समता सुदीक्षा, गीता अग्रवाल और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार हैं.
Rebel Moon-Part 2: The Scargiver
Rebel Moon-Part 2: The Scargiver अमेरिकी एपिक स्पेस ओपेरा फिल्म जैक स्नाइडर द्वारा निर्देशित है. ये 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कोरा और जीवित योद्धाओं की कहानी है. वे वेल्ड्ट के बहादुर लोगों के साथ मिलकर एक गांव की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने की तैयारी करते हैं. इसमें सोफिया बौटेला, जिमोन हौंसौ, एड स्क्रेइन, माइकल हुइसमैन, डोना बे, रे फिशर, स्टाज़ नायर और फ्रा फी जैसे कलाकार हैं.
Secrets of the Octopus
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सीक्रेट्स ऑफ द ऑक्टोपस' का प्रीमियर 21 अप्रैल को नेशनल ज्योग्राफिक पर होगा. एमी पुरस्कार विजेता फ्रेंचाइजी का वर्णन पॉल रुड द्वारा किया गया है. ऑक्टोपस भेष बदलने में माहिर है और किसी भी क्षण खुद को छिपाने में सक्षम है. समुद्र तट से लेकर गहरे समुद्र तक ठंडे पानी में उष्णकटिबंधीय चट्टानों पर और बीच में हर जगह ऑक्टोपस ने अपना घर बना लिया है.
Tiger
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म टाइगर का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 22 अप्रैल को डिज्नी प्लस पर स्ट्रीम होगी. 'टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा फिल्म की कहानी को नैरेट करेंगी. फिल्म की कहानी अंबर नाम की एक यंग बाघिन पर बेस्ड है जो भारत के जंगल में अपने बच्चों को पाल रही है.
Brigands: The Quest for Gold
ये सीरीज 23 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस इटालियन सीरीज में मिशेला डी रॉसी, इवाना लोटिटो, मटिल्डा लुत्ज़ और ऑरलैंडो सिंके हैं. इसकी कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दक्षिणी इटली में लुटेरों के एक समूह में शामिल हो जाती है. लेकिन वह इस जीवन को चुनने वाली अकेली नहीं है और वह जल्द ही अपने जैसी अन्य महिलाओं के संपर्क में आती है. दक्षिण का सोना वापस पाने और किसानों में आशा बहाल करने के लिए लुटेरों के विभिन्न गिरोहों के पास आम दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
03:46 PM IST