OMG 2 OTT Release: जल्द ओटीटी पर आएगी अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म, जानें कब और कहां देख पाएंगे
एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर कॉमेडी ड्रामा ' OMG 2' अब 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपनी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. OMG 2 2012 की फिल्म 'OMG- Oh My God' का सीक्वल है.
OMG 2 OTT Release: अक्टूबर महीने की शुरूआत हो चुकी है ये महीना मूवी लवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है. अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्मों का एक दिलचस्प लिस्ट बना ली है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG 2 अब अपनी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG-2 सिनेमाघर में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. थियटर में मूवी को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद दर्शकों को इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार काफी समय से था.
OMG-2 यहां होगी रिलीज
एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर कॉमेडी ड्रामा ' OMG 2' अब 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपनी डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म, ' OMG 2' में यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल और बृजेंद्र काला जैसे अभिनेता भी शामिल हैं. यह फिल्म ह्यूमर और सोचने पर मजबूर कर देने वाले विषयों को एक अविस्मरणीय सिनेमेटिक अनुभव में पिरोती है. यह 2012 की फिल्म 'OMG- Oh My God' का सीक्वल है.
इसी विषय पर बात करते हुए, अक्षय ने कहा कि हम सिनेमाघरों में OMG 2 को मिले प्यार और उत्साहपूर्ण स्वागत से रोमांचित हैं. वे आगे कहते हैं कि यह कहानी सीमाओं से परे और दूर तक यात्रा करने लायक है. आशा है कि हमारे प्यार की मेहनत खुशी फैलाता रहेगा.
कौन हैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केप ऑफ गुड फिल्म्स (Cape of Good Films ) और वाकाऊ फिल्म्स (Wakaoo Films) के एसोसिएशन में वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'OMG 2' अमित राय ने लिखी और डायरेक्ट की है. इस फिल्म को अरुणा भाटिया, ज्योति देशपांडे, अजीत अंधारे, स्वरूप परेश रावल, हेमा ए. ठक्कर, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल ने प्रोड्यूस किया है. 'OMG 2' 8 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
वायाकॉम18 स्टूडियोज के COO अजीत अंधारे ने कहा कि हमारे सीक्वल ने वास्तव में OMG फ्रेंचाइजी को ऊंचा उठाया है, जो दर्शकों को हास्य और सोचने पर मजबूर कर देने वाले कंटेंट का एक अनूठा मिश्रण पेश करता है.
आगे आने वाली फिल्में
आपको बताते चलें कि इस बीच, अक्षय की अगली मराठी फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' है, 'सोरारई पोटरू', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'हेरा फेरी 3', 'शंकरा' और 'सिंघम अगेन' भी आगे आने वाली लिस्ट में शामिल है. वहीं, पंकज आखिरी बार 'फुकरे 3' में नजर आए थे, उनकी अगली फिल्म 'मैं अटल हूं' और 'स्त्री 2' है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST