Avatar 2 Box Office: भारत में 'अवतार 2' ने रचा इतिहास, इस फिल्म को धूल चटाकर बनी नंबर 1, जानिए ओवरऑल कलेक्शन
Avatar 2 Box Office collection: 'अवतार 2' ने कई फिल्मों को धूल चटाकर नंबर 1 का स्थान पकड़ लिया है. फिल्म ने भारत में इतिहास रचा है. ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है.
Avatar 2 Box Office collection: हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लोगों के अंदर अलग ही है. हॉलीवुड की कई फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर साबित किया है कि हिंदी दर्शक भी हॉलीवुड की फिल्मों के दीवाने हैं. इस लिस्ट में हम हॉलीवुड की ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार 2' (Avatar 2)की बात कर रहे हैं. अवतार 2 ने कई फिल्मों को धूल चटाकर नंबर 1 का स्थान पकड़ लिया है. फिल्म ने भारत में इतिहास रचा है. ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी हिट स्ट्रीक को जारी रखा है. जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने एवेंजर्स एंडगेम के लाइफस्टाइल बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है.
'अवतार 2' ने तोड़ा रिकॉर्ड
Avatar 2 ने का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (NBOC) ₹368 करोड़ है, जबकि एवेंजर्स एंडगेम का ₹367 करोड़ है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि Avatar 2 ने भारत में इतिहास रच दिया है. इतिहास रचते हुए फिल्म ने एवेंजर्स एंडगेम के लाइफस्टाइल बिजनेस को पछाड़ दिया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है.
#Avatar2 creates HISTORY… Emerges the HIGHEST GROSSING #Hollywood film in #India by surpassing *lifetime biz* of #AvengersEndgame.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2023
⭐️ #Avatar2: ₹ 368.20 cr NBOC
⭐️ #AvengersEndgame: ₹ 367 cr NBOC#India biz. #Avatar #AvatarTheWayOfWater pic.twitter.com/eS8EIZ5xu4
हर हफ्ते Avatar 2 ने इतनी की कमाई
अवतार 2 ने हर हफ्ते कमाई के मामले में अच्छा रिकॉर्ड दर्ज किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
⭐️ Week 1: ₹ 182.90 cr
⭐️ Week 2: ₹ 98.49 cr
⭐️ Week 3: ₹ 54.53 cr
⭐️ Week 4: ₹ 21.53 cr
⭐️ Week 5: ₹ 9.45 cr
⭐️ Week 6 [शुक्रवार]: ₹ 1.30 cr
⭐️ Total: ₹ 368.20 cr NBOC
Avatar 2 की कहानी
फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'अवतार 2' की कहानी पंडोरी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां पर सली परिवार रहता है और अपने ही तरीके से पाने के अंदर दुनिया बसा ली है. इसमें कई बेहद शानदार नजारे देखने को मिल रहे थे और ट्रेलर में ही इसके विजुअल अफेक्स्ट की जमकर तारीफें हो रही थी. वहीं, कई सेलेब्रिटीज ने ये फिल्म प्रीमियर के दौरान देख ली है और अपने रिव्यूज भी दे दिए हैं.
01:57 PM IST