छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का घोषणापत्र, भरे जाएंगे एक लाख पद, विवाहित महिला को मिलेंगे 12 हजार रुपए
BJP Chattisgarh Assembly Election 2023 Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में रोजगार, महंगाई समेत कई मोर्चे पर खास वादे किए हैं. जानिए क्या है बीजेपी के मैनिफेस्टो में.
BJP Chattisgarh Assembly Election 2023 Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में इस घोषणपत्र को जारी किया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023' रखा है. इस दौरान अमित शाह ने यूपीए की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ने 10 साल में छतीसगढ़ को 77 हजार करोड़ दिए थे, जबकि मोदी जी ने नौ साल में ही ती लाख करोड़ प्रदेश को दिए हैं.' बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में एक लाख खाली पदों को भरने, सस्ते गैस सिलेंडर समेत कई वादे किए हैं.
BJP Chattisgarh Assembly Elections 2023 Manifesto: कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर मिलेंगे 3100 रुपये
बीजेपी के घोषणापत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने कहा, 'हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे. राज्य में सरकार बनाने के बाद किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.' अभी किसानों को 2700 रुपया मिलता है. इसके अलावा सरकार बनाने के बाद सलाना हर विवाहित महिला को 12 हजार रुपए दिया जाएगा. नौकरी के मोर्चे पर बीजेपी ने वादा किया है कि एक लाख खाली पदों को दो साल के अंदर भरा जाएगा. वहीं, 18 लाख आवास बनाएंगे. बीजेपी ने वादा किया है कि गैस सिलिंडर 500 रुपये में देंगे. तेंदू पत्ते पर 5500 रुपया प्रति माह दिया जाएगा.
BJP Chattisgarh Assembly Elections 2023 Manifesto: प्रदेश में फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना, खोले जाएंगे 500 नए जनौषधि केंद्र
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राज्य में चरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे. इस योजना के तहत परिवार के एक पुरुष को 291 रुपए की कीमत का जूता और एक महिला को 195 रुपए की चप्पल दी जाती है. आयुष्मान योजना में पांच लाख रुपए तक देंगे. साथ ही 10 लाख रुपये का उपचार सीएम राहत कोष से देंगे. अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. साथ ही परीक्षा में पारदर्शिता लाएंगे. अगले पांच साल में कोई घोटाला नही होगा. पिछले पांच साल में जिसने घोटाला किया उनको बख्शा नही जाएगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अमित शाह ने बताया कि राज्य राजधानी क्षेत्र रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग ,भिलाई को मिलाकर रानी दुर्गावती योजना लेकर आएंगे. बकौल केंद्रीय गृहमंत्री, 'जो पैसा घोटालों में गया है पाई पाई वसूला जाएगा. पांच शक्तिपीठों को मिलाकर रामलला दर्शन योजना लेकर आएंगे. यात्रा धाम बनाया जाएगा.' अमित शाह ने कहा है कि हर सीट और हर संभाग के लिए घोषणा पत्र अलग से लाएंगे.
04:13 PM IST