MP में बीजेपी को दो-तिहाई का प्रचंड बहुमत, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में हासिल किया जादुई आंकड़ा, जानिए चार राज्यों के फाइनल रिजल्ट
MP, Rajasthan, Chattisgarh, Telangana Assembly Elections Final Tally: पांच में से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना पूरी हो गई है. तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है. वहीं, कांग्रेस को तेलंगाना में पूर्ण बहुमत मिला है.
MP, Rajasthan, Chattisgarh, Telangana Assembly Elections Final Tally: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगना विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग घोषित हो गए हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश में जहां दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के लिए दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना से खुशखबरी आई है. यहां कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है. गौरतलब है कि मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार चार दिसंबर 2023 को होगी. जानिए चार राज्या के विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे.
MP Vidhan Sabha Chunao Final Tally: मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत, 66 सीटों में सिमटी कांग्रेस
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई का प्रचंड बहुमत मिला है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 230 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 162 सीटों में जीत मिली है. कांग्रेस को 66 सीटों में जीत मिली है. वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली है. भाजपा का वोट प्रतिशत मध्य प्रदेश में भाजपा का वोट शेयर 48.55 फीसदी है. कांग्रेस का वोट शेयर 40.40 फीसदी है. अन्य का वोट शेयर 5.52 फीसदी है. बीएसपी का वोट शेयर 3.40 फीसदी है.
Rajasthan Vidhan Sabha Chunao Final Tally: राजस्थान में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, कांग्रेस को मिली 69 सीट
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. 199 विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी को 115 सीट मिली है. कांग्रेस को 69 सीट मिली है. भारतीय आदिवासी पार्टी को तीन सीट, बसपा को दो सीट, राष्ट्रीय लोक दल को एक सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को एक सीट और अन्य को आठ सीट मिली है. भाजपा का वोट शेयर 41.69 फीसदी, कांग्रेस का वोट शेयर 39.53 फीसदी, अन्य का 11.50 फीसदी है. श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
Chattisgarh Vidhan Sabha Chunao Final Tally: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली 54 सीटें, कांग्रेस को 35 सीटें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है. 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटों में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस ने 35 सीट पर जीत हासिल की है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली है. भाजपा को वोट शेयर 46.27 फीसदी है. कांग्रेस का वोट शेयर 42.23 फीसदी है. बहुजन समाज पार्टी का वोट शेयर 2.05 फीसदी है. अन्य का वोट शेयर 5.55 फीसदी है.
Telangana Vidhan Sabha Chunao Final Tally: तेलंगाना में कांग्रेस को मिला बहुमत, पहली बार बनाई सरकार
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की सभी 119 सीटों की मतगणना पूरी हो गई है. कांग्रेस ने 64 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर राज्य में पहली बार सरकार बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्रीय समीति (BRS) को 39 सीटें मिली है. भारतीय जनता पार्टी को आठ सीटें मिली है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को सात सीटों में जीत मिली है. सीपीआई को एक सीट में जीत मिली है. कांग्रेस का वोट शेयर 39.40 फीसदी है. BRS का वोट शेयर 37.35 फीसदी है. बीजेपी का वोट शेयर 13.90 फीसदी है.
12:18 AM IST