भूपेश बघेल-रमन सिंह आगे, टी.एस.सिंहदेव-दीपक बैज पीछे, जानिए छत्तीसगढ़ हॉटसीट्स का ट्रेंड
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. जानिए सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित सभी हॉटसीट्स के ताजा ट्रेंड्स.
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 55 सीट, कांग्रेस 32, GGP 1, बसपा 1 और सीपीआई 1 सीट में आगे चल रही है. वहीं, हॉटसीट की बात करें तो सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव पीछे चल रहे हैं. राजनंदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह आगे चल रहे हैं. कर्वधा से मंत्री मोहम्मद अकबर 15 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: पाटन से सीएम भूपेश बघेल आगे, डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव पीछे
पाटन विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल 10 राउंड के बाद 7471 वोटों से आगे हैं. 18 में से 10 राउंड के बाद भूपेश बघेल को 52799 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी और भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को 45328 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दूर्ग ग्रामीण से 10620 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 17 राउंड में से आठ राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के ललित चंद्रकर को 43686 वोट मिले हैं. ताम्रध्वज साहू को 33066 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज चित्राकूट सीट से 7976 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: रमन सिंह राजनंदगांव से आगे, मंत्री रविंद्र चौबे सक्ति सीट से पीछे
पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव से 30398 वोटों से आगे चल रहे हैं. 16 में से 9 राउंड के बाद डॉ. रमन सिंह को 60731 मिले हैं. गिरीश देवानगन को 30333 वोट मिले हैं. विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सक्ति सीट से आगे चल रहे हैं. नौ राउंड के बाद चरण दास महंत + 7151 वोटों से आगे चल रहे हैं. 17 में से नौ राउंड के बाद चरण दास महंत को 43,796 वोट मिले हैं. डॉ. खिलावन साहू को 36645 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे साजा विधानसभा सीट से 3889 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 22 में से सात राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के ईश्वर साहू को 32114 वोट मिले हैं. रविंद्र चौबे को 28225 वोट मिले हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends:
भूपेश बघेल सरकार में मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा विधानसभा सीट से 14223 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 18 में से 11 राउंड के बाद भाजपा के लखनलाल देवानगन को 55052 वोट मिले हैं. वहीं, जयसिंह अग्रवाल 40829 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खारसिया विधानसभा सीट से 16606 वोटों से आगे चल रहे हैं. कोटां से कांग्रेस के खवासी लखमा 590 वोटों से आगे चल रहे हैं. अरंग से छत्तीसगढ़ सरकार के शिवकुमार धारिया 13220 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सीतापुर से कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भगत सीतापुर सीट से 9246 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
03:54 PM IST