भूपेश बघेल-रमन सिंह आगे, टी.एस.सिंहदेव-दीपक बैज पीछे, जानिए छत्तीसगढ़ हॉटसीट्स का ट्रेंड
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. जानिए सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित सभी हॉटसीट्स के ताजा ट्रेंड्स.
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 55 सीट, कांग्रेस 32, GGP 1, बसपा 1 और सीपीआई 1 सीट में आगे चल रही है. वहीं, हॉटसीट की बात करें तो सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं, अंबिकापुर से डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव पीछे चल रहे हैं. राजनंदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह आगे चल रहे हैं. कर्वधा से मंत्री मोहम्मद अकबर 15 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: पाटन से सीएम भूपेश बघेल आगे, डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव पीछे
पाटन विधानसभा चुनाव में सीएम भूपेश बघेल 10 राउंड के बाद 7471 वोटों से आगे हैं. 18 में से 10 राउंड के बाद भूपेश बघेल को 52799 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी और भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को 45328 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दूर्ग ग्रामीण से 10620 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 17 राउंड में से आठ राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के ललित चंद्रकर को 43686 वोट मिले हैं. ताम्रध्वज साहू को 33066 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज चित्राकूट सीट से 7976 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends: रमन सिंह राजनंदगांव से आगे, मंत्री रविंद्र चौबे सक्ति सीट से पीछे
पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव से 30398 वोटों से आगे चल रहे हैं. 16 में से 9 राउंड के बाद डॉ. रमन सिंह को 60731 मिले हैं. गिरीश देवानगन को 30333 वोट मिले हैं. विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सक्ति सीट से आगे चल रहे हैं. नौ राउंड के बाद चरण दास महंत + 7151 वोटों से आगे चल रहे हैं. 17 में से नौ राउंड के बाद चरण दास महंत को 43,796 वोट मिले हैं. डॉ. खिलावन साहू को 36645 वोट मिले हैं. भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे साजा विधानसभा सीट से 3889 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 22 में से सात राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के ईश्वर साहू को 32114 वोट मिले हैं. रविंद्र चौबे को 28225 वोट मिले हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Chattisgarh Assembly Elections, Hotseat Trends:
भूपेश बघेल सरकार में मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा विधानसभा सीट से 14223 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 18 में से 11 राउंड के बाद भाजपा के लखनलाल देवानगन को 55052 वोट मिले हैं. वहीं, जयसिंह अग्रवाल 40829 वोट मिले हैं. छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खारसिया विधानसभा सीट से 16606 वोटों से आगे चल रहे हैं. कोटां से कांग्रेस के खवासी लखमा 590 वोटों से आगे चल रहे हैं. अरंग से छत्तीसगढ़ सरकार के शिवकुमार धारिया 13220 वोटों से पीछे चल रहे हैं. सीतापुर से कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भगत सीतापुर सीट से 9246 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
03:54 PM IST