Smartphone में से कभी नहीं गायब होगा सिग्नल! बस फोन की कुछ सेटिंग्स को सुधारना होगा- फॉलो करें टिप्स
What to do when there is no network: कुछ लोगों को जब इमरजेंसी पड़ती है, तो वो सिग्नल लॉस की वजह से किसी से कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में न तो आपका इंटरनेट चलता है और न ही कॉल कर पाते हैं. यहां फॉलो करें कुछ स्टेप्स.
What to do when there is no network?: फोन से नेटवर्क जाने की समस्या ज्यादातर लोगों को फेस करनी पड़ती है. कभी ट्रेवलिंग के समय पर तो कभी घर में. कुछ लोगों को जब इमरजेंसी पड़ती है, तो वो सिग्नल लॉस की वजह से किसी से कॉन्टैक्ट भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में न तो आपका इंटरनेट चलता है और न ही कॉल कर पाते हैं. ये एक बड़ी समस्या है इसे वक्त रहते ठीक कर लें, तो आपके लिए ही फायदेमंद होगा. ऐसा बार-बार होने लगता है तो इसकी वजह से आप अपने जरूरी काम नहीं कर पाते हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों बार-बार होता है.
एक स्मार्टफोन से नेटवर्क गायब हो जाने की कई वजह हो सकती है. इन्हीं वजहों को आपको हम बताने जा रहे हैं, जो आपको भी फॉलो करनी चाहिए.
स्मार्टफोन बैटरी की समस्या
कई बार स्मार्टफोन बैटरी यूज करने के बाद खत्म हो जाती है या उसमें प्रॉब्लम आने लगती है, जिससे नेटवर्क नहीं बनता है. ऐसे में, स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहिए या अगर बैटरी समस्या है तो उसे ठीक करना चाहिए.
नेटवर्क रेंज कम होना
TRENDING NOW
स्मार्टफोन का नेटवर्क रेंज कम होने से भी नेटवर्क गायब हो सकता है. ऐसे में, स्मार्टफोन को नेटवर्क के बेहतर रेंज क्षेत्र में ले जाना चाहिए.
स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर समस्या
कई बार स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर समस्या हो जाती है, जिससे नेटवर्क गायब हो जाता है. ऐसे में, स्मार्टफोन को रिसेट करने या सॉफ्टवेयर अपडेट करने से समस्या हल हो सकती है.
कैसे स्मार्टफोन में नेटवर्क की समस्या को कर सकते हैं दूर
स्मार्टफोन में नेटवर्क समस्याएं कई कारणों से हो सकती हैं, हालांकि इस समस्या को हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है और उसके लिए कुछ जरूरी टिप्स काम आएंगे.
फ्लाइट मोड को ऑन/ऑफ करें
नेटवर्क समस्याओं को हल करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन को फ्लाइट मोड में डाल सकते हैं और इसे फिर से ऑन कर सकते हैं. यह समस्याओं को हल कर सकता है.
मैसेजिंग सर्विस को बंद करें
नेटवर्क की समस्याओं को ठीक करने के लिए आप अपनी मैसेजिंग सर्विसेज को बंद कर सकते हैं जैसे कि अपने स्मार्टफोन के वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि को बंद कर दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST