फायर सेफ्टी सिस्टम की तरह डिजिटल नेटवर्क फ्रेंडली बिल्डिंग की होगी रेटिंग, TRAI ने जारी किया सुझाव
ट्राई का मानना है कि जिस तरह बिल्डिंग में पानी, बिजली और फायर सेफ्टी सिस्टम की सुविधा होती है, उसी तरह अब बिल्डिंग में डिजिटल कनेक्टिविटी भी होनी चाहिए. इसके लिए TRAI ने 22 मार्च को ड्राफ्ट जारी किया था. 7 जुलाई को सभी सुझाव मिल चुके थे.
बिल्डिंग कितनी डिजिटल नेटवर्क फ्रेंडली, होगी रेटिंग.
बिल्डिंग कितनी डिजिटल नेटवर्क फ्रेंडली, होगी रेटिंग.
अब बिल्डिंग के अंदर नेटवर्क कमजोर नहीं होगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए एक अहम कदम उठाया है. ट्राई ने बिल्डिंग की डिजाइन में डिजिटल कनेक्टिविटी रखने के लिए सुझाव जारी किया है. ट्राई ने सुझाव दिया है कि बिल्डिंग में सभी मौजूदा सिस्टम के साथ-साथ डिजिटल नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला इंफ्रास्ट्रक्चर अनिवार्य होगा.
ट्राई का मानना है कि जिस तरह बिल्डिंग में पानी, बिजली और फायर सेफ्टी सिस्टम की सुविधा होती है, उसी तरह अब बिल्डिंग में डिजिटल कनेक्टिविटी भी होनी चाहिए. इसके लिए TRAI ने 22 मार्च को ड्राफ्ट जारी किया था. 7 जुलाई को सभी सुझाव मिल चुके थे.
ये भी पढ़ें- ₹60 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹20 लाख से ज्यादा, इस सरकारी स्कीम का उठाया फायदा
नौकरी का खुलेगा अवसर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्राई ने कनेक्टिविटी की क्वालिटी का आकलन करने, कनेक्टिविटी प्रदान करने में चुनौतियों की पहचान करने और आगे का रास्ता सुझाने के लिए कई अध्ययन किए हैं. इन सिफारिशों का जोर डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (DCI) के लिए एक इकोसिस्टम बनाने के लिए एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने पर है, जो पानी, बिजली या फायर सेफ्टी सिस्टम जैसी अन्य भवन निर्माण सेवाओं के समान विकास योजना का एक आंतरिक हिस्सा है.यह इंफ्रास्ट्रक्चर युवा पेशेवरों के लिए डीसीआई पेशेवर बनने और डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर के डिजाइन, तैनाती और मूल्यांकन का हिस्सा बनने के लिए नौकरी के अवसर भी खोलेगा.
ये भी पढ़ें- कम खर्च में शानदार कमाई का मौका, इस घास की खेती किसानों को बना देगी लखपति, जानिए कैसे?
ट्राई ने आगे जोर दिया कि प्रॉपर्टी मैनेजर्स (डेवलपर्स, बिल्डर्स आदि) द्वारा बिल्डिंग में विकसित डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर (DCI) निष्पक्ष, पारदर्शी, बिना भेदभाव के आधार पर सभी सेवा प्रदाताओं के लिए आसान होना चाहिए. सिफारिशों में डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए बिल्डिंग की रेटिंग के लिए फ्रेमवर्क का विकास भी शामिल है, जो प्रॉपर्टी के कीमत में बढ़ोतरी करेगी. ट्राई इमारतों की रेटिंग के लिए अलग से उपयुक्त रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करेगा, जिसमें रेटिंग सर्टिफिकेशन का मुद्दा भी शामिल होगा.
ये भी पढ़ें- PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर 0.30% तक बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:41 PM IST