इन स्मार्टफोन्स को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं भारतीय, 2022 में प्रीमियम कैटेगरी में नंबर-1 बनी ये कंपनी, पढ़ें ये रिपोर्ट
Premium Smartphones market Growth in 2022: साल 2023 में प्रीमियम सेगमेंट की वॉल्यूम्स में 13% की तेजी संभव है, जहां 2022 में प्रीमियम सेगमेंट की वॉल्यूम्स में 11% की ग्रोथ हुई.
Premium Smartphones Growth in 2022: क्या आप भी प्रीमियम स्मार्टफोन्स (Premium Smartphones) पर भरोसा करते हैं? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पिछले साल (2022) प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री में तेजी देखी गई. इस लिस्ट में Apple ही नहीं, सैमसंग, वनप्लस से लेकर कई स्मार्टफोन्स शामिल हैं. 2023 में प्रीमियम सेगमेंट की वॉल्यूम्स में 13% की तेजी संभव है, जहां 2022 में प्रीमियम सेगमेंट की वॉल्यूम्स में 11% की ग्रोथ हुई. आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन्स की कितनी हुई बिक्री.
प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट की बिक्री में आई तेजी
ऐसी संभावना है कि साल 2023 में प्रीमियम सेगमेंट की वॉल्यूम्स में 13% की तेजी देखने को मिल सकती है. जहां 2022 में प्रीमियम सेगमेंट की वॉल्यूम्स में 11% की ग्रोथ हुई. टोटल बिक्री की वैल्यू का 35% प्रीमियम सेगमेंट से आया है. वहीं भारत में 4G स्मार्टफोन्स का बड़ा बेस है, जो अब 5G फ़ोन्स में शिफ्ट होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारत में स्मार्टफोन्स का मार्केट 3.12 लाख करोड़ की है. इसमें से साल 2023 मं प्रीमियम सेगमेंट में iPhone 13 की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई. ऐसे में इस साल iPhone 14 और iPhone 14 Pro की बिक्री 70 लाख यूनिट्स से ज्यादा होने की उम्मीद है. क्योंकि साल 2022 में iPhone 14 और iPhone 14 Pro की 60 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हुई. प्रीमियम सेगमेंट में बिक्री बढ़ने से फोन की रिप्लेसमेंट साइकिल में बदलाव हुआ.
रिप्लेसमेंट साइकिल 18-20 महीने से बढ़कर 36 महीने हो गई.
2023 में इन कंपनियों ने लॉन्च किए प्रीमियम फोन्स
Samsung ने लॉन्च किया S23, S23 plus, S23 Ultra
One plus ने लॉन्च किया One plus 11 और One plus 11R
Apple इस लॉन्च कर सकती है iPhone 15
कैसी रहा मार्केट शेयर?
2022 में प्रीमियम सेगमेंट का मार्केट शेयर
Apple 42% के शेयर के साथ सबसे आगे
Samsung का 24% मार्केट शेयर
OnePlus का 14% मार्केट शेयर
12:26 PM IST