Upcoming Phones In March 2024: पावरफुल कैमरा, बैटरी परफॉर्मेंस के साथ एंट्री लेंगे Xiaomi, Nothing के दमदार फोन्स
Upcoming Phones In March 2024: मार्च के महीने में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने बजट-प्रीमियम और फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रही हैं. इन फोन्स में तगड़ा बैटरी बैकअप, प्रोसेसर और भी बहुतकुछ दिया जा सकता है.
Upcoming Phones In March 2024: साल के तीसरे महीने में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने दमदार स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारने जा रही हैं. इनमें Samsung, Nothing जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. ऐसी चर्चा है कि इन स्मार्टफोन्स में तगड़े फीचर्स को जोड़ा जा सकता है, जैसे कि इनका डिजाइन, बैटरी परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशंस. फरवरी के महीने में Honor, Tecno जैसी कंपनियों ने कई बड़े धमाके किए. अब बारी है मार्चे में होने जा रहे बड़े लॉन्च की. आइए देखते हैं लिस्ट.
Samsung Galaxy F15 5G- 4th March
सैमसंग अपने इस बजट फोन को 4 मार्च को लॉन्च करेगा. इस फोन में 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिल सकता है. इसकी संभावित कीमत है 15,000 रुपये.
Nothing Phone 2(a) Launch- 5th March
Nothing फाइनली मचअवेटेड Phone 2(a) को 5 मार्चे को लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.7 इंच OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200SoC, 8GB+128GB स्टोरेज मिल सकता है.
Lava Blaze Curve- 5th March
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लावा अपना ये स्मार्टफोन 5 मार्च को लॉन्च करेगी. इसमें Dimensity 7050 CPU मिल सकता है, जिसकी कीमत हो सकती है 16,000 से 19,000 के बीच हो सकती है.
Realme 12+ 5G- March 6
टेक जायंट रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme 12+ 5G को 6 मार्च को लॉन्च करेगी. इसमें Dimensity 7050 5G चिपसेट, 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. प्रीमियम सेगमेंट का ये पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Luxury वॉच डिजाइन होगा.
Xiaomi 14 Series- 7th March
Xiaomi इस महीने बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी 7 मार्च को Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च करने जा रही है. Xiaomi 14 6.3 इंच OLED डिस्प्ले, leica ट्यून्ड कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है.
iQoo Z9 5G - March 12
iQOO इंडियन मार्केट में 12 मार्च को Z9 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें 120Hz Amoled डिस्प्ले, Dimensity 7100 CPU और Android 14 OS हो सकता है.
05:50 PM IST