जनवरी की ठंडी में गर्मी बढ़ाने आ रहे हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, लॉन्च से पहले जानिए क्या होगी इनकी खासियत- नोट करें लिस्ट
Smartphone launched in January 2024: अगर आप नए साल पर नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में है तो शायद ही इनसे बेहतर कोई फोन हों. इनमें OnePlus, Redmi से लेकर कई बड़े फोन्स शामिल हैं.
Smartphone launched in January 2024: नया साल आ गया है (New Year 2024) ऐसे में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने-अपने नए फोन्स मार्केट में उतारने जा रही है. शुरूआत जनवरी से करें तो इस महीने OnePlus, Redmi, Motorola से लेकर Vivo मार्केट में अपने धाकड़ फोन्स लॉन्च करने जा रही है. Vivo जहां X100 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है तो वहीं Redmi भी Note 13 5G सीरीज पेश करेगा. इसके अलावा OnePlus भी अपने अपकमिंग और मचअवेटेड स्मार्टफोन 12R सीरीज को लॉन्च करेगा. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले खासियत.
Redmi Note 13 5G Series की लॉन्च डेट और लीक स्पेसिफिकेशंस
रेडमी अपनी मचअवेटेड स्मार्टफोन सीरीज 13 5G को 4 जनवरी, 2024 को लॉन्च करेगा. इस सीरीज में Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro + 5G शामिल है. ये शाओमी की ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड हो चुका है. इसमें 200MP कैमरा मिलेगा. वहीं कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में MediaTek 7200 Ultra 5G चिपसेट मिलेगा, जिसके बाद ये दुनिया का पहला फोन बन जाएगा इस चिपसेट के साथ.
Vivo X100 Series की लॉन्च डेट और लीक स्पेसिफिकेशंस
वीवो की इस सीरीज को भी 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन्स MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस हैं. इनमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000nits ब्राइटनेस मिलेगी.
Motorola G34 5G की लॉन्च डेट और लीक स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Motorola G34 5G भी 4 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है. सूपर थिन और लाइट वेट वाले इन फोन में 13 5G बैंड्स मिलेंगे. Snapdragon 695 5G Octa प्रोसेसर से लैस इस फोन में 50MP कैमरा, 8GB + 128GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी मिलती है. साथ ही वॉटरप्रूफ के लिए इसमें है IP52 रेटिंग.
OnePlus 12 Series की लॉन्च डेट और लीक स्पेसिफिकेशंस
OnePlus इस सीरीज को 23 जनवरी को लॉन्च करेगा. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स OnePlus 12 और OnePlus 12R शामिल हैं. OnePlus 12 में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. वहीं OnePlus 12R में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 2. लीक्स के मुताबिक OnePlus 12 में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP, 48MP और 64MP.
11:50 AM IST