नया फोन लेने की है प्लानिंग? थोड़ा रुक जाएं, आने वाले 1 महीने में मिलेंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स
Samsung कर रहा है Samsung Galaxy A23 5G, Samsung Galaxy A14 5G, और Samsung Galaxy S23 Series को नए साल में लॉन्च. Oppo A78 5G और Infinix Note 12i भी है लिस्ट में आगे.
smartphones 2023
smartphones 2023
नया साल है और नए साल में अपने शेड्यूल, डाइट और तमाम चीज़ो को बदलने के साथ-साथ अगर आप अपने स्मार्टफोन को भी बदलना चाहते हैं, तो थोड़े दिन और रुक जाएं क्योंकि स्मार्टफोन बनाने वाली तमाम कम्पनियां कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं. आइए इन नए मॉडल्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बात करें.
Samsung Galaxy A23 5G
Samsung लॉन्च करने जा रहा है Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन. Samsung Galaxy A23 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा. इसको Galaxy S23 सीरीज के पहले लॉन्च किया जाएगा. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का FHD+LCD डिस्प्ले होगा. साथ में फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी.फोन में 50 MP का कैमरा भी है. Samsung Galaxy A23 5G को कंपनी 18 जनवरी को लांच करेगी और इसकी कीमत करीब 25 हजार रुपए होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Experience lag-free immersive viewing with 120 Hz refresh rate on #GalaxyA23 5G.
— Samsung India (@SamsungIndia) January 16, 2023
Tune into #SamsungLive to avail exclusive offers. Visit https://t.co/UGLEofIDy3 on 18 January, 12 PM.#AwesomeIsComing #Awesome5G #AwesomeGalaxyA pic.twitter.com/7GIfiLxmnx
Oppo A78 5G
Oppo ने आज यानी 16 जनवरी को भारत में Oppo A78 5G को लॉन्च कर दिया है. फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले है. फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फोन की कीमत 18,999 रुपए है. Oppo A78 5G साउथ ईस्ट एशिया में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है इसलिए इसके फीचर्स पहले से ही सामने आ चुके है.
Leave the lag behind! 🏃♂️
— OPPO India (@OPPOIndia) January 16, 2023
Get set to experience top-notch performance and superior connectivity with the all-new #OPPOA78 #5G 😎
Available from Jan 18 for just Rs 18,999/-.
Avail up to 10% Cashback on the leading banks.
Samsung Galaxy A14 5G
Samsung अपने Galaxy A23 5G स्मार्टफोन के साथ-साथ Samsung Galaxy A14 5G को भी लॉन्च कर रहा है. Samsung Galaxy A23 5G और Samsung Galaxy A14 5G में एक जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. लेकिन, Galaxy A14 5G में डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट 90 Hz का होगा और ये Dimensity 700 या Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. Galaxy A14 5G में चार्जिंग सपोर्ट 15 W का होगा और इस फोन की कीमत करीब 17 हजार रुपए होगी.
Infinix Note 12i
Infinix ने अनाउंसमेंट की है कि वो अपना स्मार्टफोन Infinix Note 12i इसी महीने यानी जनवरी में भारत में लॉन्च करेगा. लेकिन, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है. Infinix Note 12i में 6.7 इंच FHD+AMOLED डिस्प्ले और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं. साथ ही फोन में 50 MP और 2 MP का रियर कैमरा है और 8 MP का सेल्फी कैमरा है.
Samsung Galaxy S23 Series
Samsung अपनी Galaxy S23 Series 1 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है. Samsung Galaxy S23 Series में अल्ट्रा के साथ-साथ वैनिला मॉडल Galaxy S23 और Galaxy S23+ लॉन्च होंगे. इस सीरीज के टॉप वेरिएंट Samsung Galaxy S23 Ultra में 200 MP का रियर कैमरा है. इस टॉप वेरिएंट पर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी कीमत 1 लाख से भी ज्यादा होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:41 PM IST