Apple iPhone 15 Series: लॉन्च से पहले हुई इस फ़ोन की शानदार तस्वीरें लीक, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट
Apple iPhone 15 Series: लुक्स में शानदार ये सीरीज iPhone 14 Pro से थोड़ी मिलती जुलती हैं. भारत और दुनिया भर में सितंबर 2023 में Apple के iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च होने की संभावना हैं.
iPhone 15 Series
iPhone 15 Series
Apple iPhone 15 Series: 2023 के अंत तक Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाला हैं. लॉन्च से पहले ही iPhone 15 सीरीज की कुछ तस्वीरें और फीचर्स लीक हो चुके हैं. लीक से पता चला है कि आने वाली सीरीज में काफी नई चीज़ें हैं. बताया जा रहा है कि लुक्स में शानदार ये सीरीज iPhone 14 Pro से थोड़ी मिलती जुलती हैं. MacRumors की खबर में iPhone 15 सीरीज के कुछ नए फीचर्स पर फोकस किया गया हैं. आइए iPhone 15 के बारे में जानते है सब कुछ.
भारत में iPhone 15 सीरीज कब लॉन्च होगी?
भारत और दुनिया भर में सितंबर 2023 में Apple के iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च होने की संभावना हैं.
क्या iPhone 15 सीरीज iPhone 14 सीरीज से बहुत अलग दिखेगी?
जी हां, आईफोन 15 सीरीज में आईफोन 14 सीरीज की तरह फ्लैट फ्रेम (Flat Frame) की जगह कर्व्ड फ्रेम (Curved Frame) होने की संभावना हैं.
क्या iPhone 15 Pro में होगा ज्यादा प्रीमियम डिजाइन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हां, iPhone 15 प्रो सीरीज में टाइटेनियम मिड-फ्रेम (Titanium Mid-Frame) होने की संभावना है, जो इसे और अधिक प्रीमियम लुक देगा और डिवाइस के वजन में कुछ ग्राम कम कर देगा.
कौन सा प्रोसेसर iPhone 15 सीरीज को पावर देगा?
iPhone 15 और 15 Plus के A16 बायोनिक से चलने की संभावना है, जबकि iPhone 15 प्रो सीरीज नए A17 बायोनिक प्रोसेसर का यूज़ करेगी, जिसे Apple का पहला प्रोसेसर भी कहा जाता है जिसे TSMC के 3nm वाले ही प्रोसेस से बनाया जाएगा.
क्या iPhone 15 प्रो डायनेमिक आइलैंड पेश करेगा?
हां, अभी तक, सभी चार iPhone 15 मॉडल में डायनेमिक आइलैंड की सुविधा के लिए कहा गया है, जिसमें एंट्री-लेवल iPhone 15 और iPhone 15 Plus शामिल हैं.
iPhone 15 सीरीज में क्या कैमरा फीचर होंगे?
iPhone 15 और 15 Pro में एक डुअल-कैमरा सिस्टम होगा जबकि iPhone Pro मॉडल में पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ एक बेहतर ट्रिपल कैमरा सिस्टम है.
क्या iPhone 15 सीरीज़ में लाइटिंग पोर्ट या USB टाइप-सी पोर्ट होगा?
iPhone 15 और iPhone 15 Pro में चार्जिंग और डेटा सिंकिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट की सुविधा है.
iPhone 15 में कौन सा iOS वर्जन होगा?
iPhone 15 सीरीज़ iOS 17 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स के साथ आएगी जिसकी अनाउंसमेंट WWDC 2023 में की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:16 PM IST