OnePlus 11 5G आज होगा भारत में लॉन्च, 16GB RAM, 5,000 mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ जानिए और क्या हैं फीचर्स
OnePlus 11 5G: OnePlus 11 5G के साथ कंपनी 5 साल तक का एंड्रॉयड अपडेट देगी. ये स्मार्टफोन OnePlus का पहला प्रोडक्ट होगा जिसमें एंड्रॉयड 17 का अपडेट मिलेगा.
OnePlus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को आज 7 फरवरी 2023 को अपने बड़े इवेंट क्लाउड 11 (OnePlus Cloud 11 Event) में लॉन्च करने वाला हैं. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकरी बाहर आ गई थी. बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 16GB RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन के साथ कंपनी 5 साल तक का एंड्रॉयड अपडेट देगी. ये स्मार्टफोन OnePlus का पहला प्रोडक्ट होगा जिसमें एंड्रॉयड 17 का अपडेट मिलेगा. आइए इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें.
Oneplus 11 5G की कीमत
कंपनी ने अब तक OnePlus 11 5G की कीमत अभी रिवील नहीं की हैं. लेकिन, ख़बरों के अनुसार 11 फरवरी को OnePlus 11 5G का शुरुआती बुकिंग के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद हैं और 14 फरवरी को ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फ़ोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे, 8GB + 256GB और 16GB + 256GB. फोन की सही कीमत तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगी लेकिन, 16GB वाले वरिनेट की कीमत 61,999 रुपए बताई जा रही हैं.
OnePlus 11 5G की स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G में स्टेनलेस स्टील कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता हैं. इस स्मार्टफोन में 16GB RAM होगा. OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2k रेसोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन में डिस्प्ले का पैनल AMOLED LTPO 3.0 रहेगा. फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा. फोन में 16GB तक की LPDDR5x RAM और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती हैं. वाटर रेसिस्टेन्स के लिए फ़ोन में IP68 की रेटिंग मिलेगी.
OnePlus 11 5G का कैमरा और बैटरी
OnePlus 11 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ Hasselblad की ब्रांडिंग वाले तीन रियर कैमरे मिलेंगे. स्मार्टफोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX890 सेंसर मिलेगा. सेकेंडरी लेंस 32 मेगापिक्सेल का Sony IMX709 टेलीफ़ोटो पोट्रैट लेंस और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सेल है Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आएगा. OnePlus 11 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
इस फोन में 11 5G के भारतीय वेरिएंट में 5,000 mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगा. इसको 100 Watt चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया हैं.
05:06 PM IST