Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon: Oppo लाया है एक शानदार स्मार्टफोन, लुक देख कर आप भी कहेंगे वाह !
Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon: ओप्पो रेनो 8 प्रो हाउस ऑफ द ड्रैगन लिमिटेड एडिशन की प्री-बुकिंग आज यानी 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गयी है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 13 दिसंबर को फोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.
Oppo
Oppo
Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon: OPPO ने दो महीने पहले अक्टूबर में अपना ये स्पेशल एडीशन पेश किया था. फोन का नाम है Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon. फोन को देखते ही लोग दीवाने हो गए. फोन के डिजाइन में बदलाव हैं पर अंदर से देखें तो फीचर्स वहीं हैं, Oppo Reno 8 Pro वाले. अब कंपनी ने इस लिमिटेड एडीशन फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि फोन मार्केट में जल्दी ही आ जाएगा.
अगर आप भी है गेम ऑफ़ थ्रोन्स (Game of Thrones) के फैन तो आपको ये स्पेशल एडिशन (Special Edition) स्मार्टफोन बहुत पसंद आएगा. हाउस ऑफ द ड्रैगन (House of The Dragon) HBO के लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स की prequel सीरीज है. सीरीज फायर एंड ब्लड (Fire and Blood) किताब पर आधारित है. कंपनी ने नए फोन में शो के कुछ एलीमेंट से प्रेरित कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. इसके अलावा नए फोन को कुछ नई एक्सेसरीज भी दी गई है. आइए जानते हैं Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon की कीमत और फीचर्स.
Dragon Limited Edition की भारत में कीमत
ओप्पो रेनो 8 प्रो हाउस ऑफ द ड्रैगन लिमिटेड एडिशन (Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon Limited Edition) की कीमत 45,999 रुपये है. फोन के लिए प्री-बुकिंग आज यानी 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गयी है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 13 दिसंबर को फोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा.
क्या है स्पेशल इस लिमिटेड एडिशन में?
फोन ग्लेज्ड ब्लैक वेरिएंट में आता है. लिमिटेड एडिशन मॉडल में यूजर्स को Balerion the Black Dread की स्केली ड्रैगन स्किन से प्रेरित एक फोन कवर मिलता है. कवर में हाउस टारगैरियन का सिंबल भी दिया गया है. फोन के अलावा ड्रैगन सिम इजेक्ट पिन और ड्रैगन एंब्लेम फोन होल्डर भी है. रेनो 8 प्रो हाउस ऑफ द ड्रैगन लिमिटेड एडिशन पैक गोल्ड और ब्लैक कलर में आता है. फोन एक्सेसरीज में एक तीन-सिर वाले ड्रैगन के एम्बॉसिंग के साथ कीचैन दी गई है. इसके अलावा बॉक्स में एक ड्रैगन ऐग (Dragon Egg) भी मौजूद है. बता दें, यह एडीशन सिर्फ भारत में ही बेचा जा रहा है, अन्य मार्केट में इसे नहीं बेचा जाएगा.
Oppo Reno 8 Pro House of the Dragon की स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP का है. वहीं फ्रंट साइड में 32 MP का सेल्फी कैमरा है. 80W सुपर फ़्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ फोन में 4,500 mAh की बैटरी मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:50 PM IST