iPhone 15 Plus में मिलेगा Dynamic Island के साथ USB टाईप-सी पोर्ट- जानिए कैसे होगा लुक, क्या मिलेंगे फीचर्स
Apple iPhone 15 plus: अगामी फोन USB टाईप-सी पोर्ट के साथ आएगा और इसमें यूजर्स को iPhone 14 Pro वाला Dynamic Island फीचर मिलेगा. आइए जानते हैं क्या होने वाले हैं फीचर्स.
Apple का कोई भी प्रोडक्ट क्यों न हो, उसके लॉन्च की खबर आते ही वो चर्चाओं में आ जाता है. यहां हम बात कर रहे हैं, iPhone 15 की. जी हां इस साल कंपनी अपने WWDC इवेंट में एप्पल की iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. बता दें, बीते हफ्ते iPhone 15 Pro की एक इमेज लीक हुई थी, जिसमें अपकमिंग हैंडसेट के बेजल से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक देखने को मिला. इस बार पकमिंग लाइनअप के iPhone 15 Plus की तस्वीर सामने आई हैं. इनको देखने से पता चला है कि अगामी फोन USB टाईप-सी पोर्ट के साथ आएगा और इसमें यूजर्स को iPhone 14 Pro वाला Dynamic Island फीचर मिलेगा. आइए जानते हैं क्या होने वाले हैं फीचर्स.
iPhone 15 Plus की डायमेंशन
जीएसएम एरिना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Plus के बेजल पतले हैं, लेकिन कैमरा बंप पुराने डिवाइस की तुलना में थोड़ा मोटा है. पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो अगामी फोन की लंबाई 160.87 mm, चौड़ाई 77.76 mm और मोटाई 7.81 mm होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मिलेंगे दो कैमरे
लीक रेंडर को देखें तो iPhone 15 Plus के रियर पैनल में iPhone 13 के जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा. इसके राइट साइड में पावर बटन दिया जाएगा, जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्यूम के साथ म्यूट स्विच मिलेगा.
ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग iPhone 15 Plus 6.7 इंच के एचडी OLED डिस्प्ले से लैस होगा. पावर के लिए फोन में A16 बायोनिक चिपसेट दी जा सकती है. इसके अलावा, फोन में दमदार बैटरी से लेकर 12MP का कैमरा तक मिल सकता है. वहीं, यह मोबाइल फोन iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा.
MacBook Pro (2023) की डिटेल
याद दिला दें कि अमेरिकन टेक कंपनी Apple ने नए साल की शुरुआत में M2 Pro व M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को पेश किया था. यह लैपटॉप ग्राहकों के लिए 14 व 16 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. इसकी स्क्रीन 8K रेजलूशन सपोर्ट करती है. नए लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए HD कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा, एप्पल मैकबुक ऐयर में दमदार साउंड के लिए 6 स्पीकर दिए गए हैं. वहीं, इस लैपटॉप की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है.
01:51 PM IST