iPhone 16 का इंतजार कर लूं...या फिर 15 ही खरीद लूं? मन में हैं ये सवाल तो इन 5 बातों को पढ़ ले सकते हैं Decision
Apple 9 सितंबर को अपकमिंग इवेंट में iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकती है. अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि iPhone 15 खरीदें या फिर iPhone 16 तो स्टोरी में दिए गए 5 Points की मदद से फैसला ले सकते हैं.
Apple ने मचअवेटेड इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट को कंपनी 9 सितंबर को ऑर्गेनाइज करेगी. इवेंट के दौरान iPhone की नई लाइनअप पेश हो सकती है, जो कि है iPhone 16 Series. सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है. लॉन्च से पहले ही iPhone 16 सीरीज से जुड़े कई लीक्स सामने आने शुरू हो गए हैं. इस सीरीज को कंपनी 9 सितंबर यानी अगले महीने लॉन्च कर सकती है. वहीं ऐसा हर बार होता है कि नई सीरीज लॉन्च से पहले पुरानी सीरीज के दाम गिर जाते हैं. अगर आप कन्फ्यूज्ड हैं कि iPhone 15 या iPhone 16 में से कौन-सा फोन खरीदें? तो नीचे बताए गए 5 प्वाइंट्स के बाद फैसला ले सकते हैं.
iPhone 15 या iPhone 16?
बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि iPhone 15 लें या फिर iPhone 16? अगर आप iPhone 16 को खरीदने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप iPhone 15 खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. कीमत- नई लाइनअप के लॉन्च होते ही पुरानी सीरीज के दाम में गिरावट होगी, ऐसे में आप iPhone 15 Series खरीद सकते हैं.
2. कम फीचर्स- iPhone 16 Series के मुकाबले iPhone 15 में फीचर्स कम मिलने वाले हैं तो ये फैसला आपका होगा. लेकिन Apple Intelligence का सपोर्ट दोनों में मिलेगा.
3. बड़ी डिस्प्ले- 16 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले मिलेगी, ये भी आप पर निर्भर करता है कि आप छोटी डिस्प्ले वाले फोन Prefer करते हैं या फिर बड़ी.
4. Apple Intelligence- कंपनी ने Apple Intelligence अनाउंस कर दिया था, तो उम्मीद है कि iOS 18 अपडेट के साथ इसे iPhone 15 Series में जोड़ा जाए.
5. Chipset- चिपसेट के मामले में iPhone 16...15 से काफी बेहतर हो सकता है, लेकिन अगर आप हैबी गेमिंग्स नहीं करते हैं तो iPhone 15 भी बेस्ट है.
किस दिन लॉन्च होगी iPhone 16 Series
Apple ने हाल ही में इवेंट की डेट अनाउंस की है. हालांकि ये अनाउंस नहीं किया कि iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगी. लेकिन लीक्स के मुताबिक, कंपनी नई लाइनअप 9 सितंबर को इवेंट के दौरान पेश कर सकती है. इस बार एप्पल के इवेंट की थीम है 'Its Glowtime'. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस बार अपने मॉडल्स को रीडिजाइन करने वाली है. डिजाइन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
यहां देखें Apple Event की LIVE Streaming
11:07 AM IST