केवल इन iPhone यूजर्स को मिलेगा Apple Intelligence का फायदा, चेक करें आपका मॉडल शामिल है या नहीं
Apple अपकमिंग इवेंट में iPhone 16 सीरीज में Apple Intelligence सपोर्ट जोड़ सकती है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल हैं कि किन iPhones को AI का सपोर्ट नहीं मिलेगा. चेक करें लिस्ट.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की इस रेस में कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स, लैपटॉप में AI का सपोर्ट दिया है. इसी रेस में Apple भी उतर गया है और साल 2024 में अपने WWDC 2024 इवेंट में Apple Intelligence अनाउंस कर दिया. Apple Intelligence को कंपनी अपकमिंग iPhone सीरीज या फिर Mac, iPad में जोड़ सकती है. ये सपोर्ट यूजर्स को iOS 18 अपडेट के साथ मिलेगा. आइए जानते हैं कौन-से हैं वो मॉडल्स, जिन्हें Apple Intelligence का सपोर्ट नहीं मिलेगा.
इन फोन्स को मिलेगा Apple Intelligence का फायदा
लेकिन चर्चा है कि Apple के नए AI फीचर्स का फायदा केवल उन पुराने फोन्स को मिल पाएगा, जिनके पास Pro वेरिएंट्स हों. बता दें, Apple Intelligence टूल को लेटेस्ट iPhone मॉडल्स के लिए इंट्रोड्यूस किया जाएगा, जिनमें Non-Pro वेरिएंट्स भी शामिल होंगे. iOS 18 इस साल का सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है, जिसमें Siri से जुड़े कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं.
OpenAI के साथ की पार्टनरशिप
Apple Intelligence कंपनी का खुद का AI सपोर्ट है, जिसे डिवाइस में जोड़ने के लिए कंपनी ने ChatGPT मेकर OpenAI के साथ पार्टनरशिप की है. इसकी मदद से Voice Assistant Siri अब बिना क्लाउड की मदद के खुद भी सिंपल टास्क को परफॉर्म कर सकेंगे.
क्या है Apple Intelligence?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये कंपनी का एडवांस AI Tool होने वाला है, जिससे यूजर्स के काम मिनटों में पूरे होंगे. ये आपको टेक्स्ट लिखने, डिवाइस से कस्टम Image क्रिएट करने का मौका देगा. साथ ही साथ ये आपकी Grammer चेक करने से लेकर Long Texts को Summarise भी करेगा और नए पिक्चर्स को डिजाइन करके देगा. खासकर की प्राइवेसी के लिहाज से. इसकी मदद से यूजर्स नेचुरल लैंग्वेज में Emails लिख पाएंगे. साथ ही मेमोरी के साथ मूवीज भी क्रिएट कर पाएंगे.
Apple Intelligence को कंपनी ने WWDC 2024 इवेंट में अनाउंस किया था, जिसे वो iPhone, Mac, iPad में जोड़ सकती है. इसमें कई एडवांस AI फीचर्स मिल सकते हैं. नई लाइनअप Apple Intelligence से लैस होने वाली है.
फ्री में मिलेगा Apple Intelligence का एक्सेस
इसके लिए यूजर्स को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद नहीं चाहिए होगी. साथ ही Apple Intelligence का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्लान का एक्सेस लेने की जरूरत नहीं होगी.
Siri में दिखेगा बड़ा बदलाव
1. सिरी अब आम बोलचाल की भाषा समझ सकती है और उसका मतलब भी निकाल सकती है.
2. कई सारे ऐप्स में मिलेगा Siri और AI का सपोर्ट.
3. आपकी एक कमांड से Siri उस टास्ट को कर सकेगी पूरा.
4. Siri को कमांड देकर फोटोज भी एडिट करवा सकते हैं. इतना ही नहीं Old Message की भी जानकारी देगी.
12:12 PM IST