iPhone 16 की लॉन्च डेट आते ही गिर गए iPhone 15 के दाम, चेक करें नई कीमत और ऑफर्स
iPhone on Discount: अगर आप iPhone 15 लेने की तैयारी में हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. iPhone 16 की लॉन्च डेट अनाउंस होते ही iPhone 15 के दाम गिर गए हैं. आप इसे नीचे दी गई साइट से काफी सस्ता खरीद सकते हैं. जानिए ऑफर्स.
Apple iPhone 15 Price Drop: iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है. इसके लॉन्च होने से पहले ही iPhone 15 की कीमत गिर गई है. अगर आप iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. (iPhone 15 on discount) ई-कॉमर्स साइट पर iPhone 15 के दाम गिर गए हैं. आप iPhone 15 को पूरी 10,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर 12% तक का ऑफ मिल रहा है. वहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ तो ये और भी ज्याजा सस्ता मिल रहा है. आइए जानते हैं ओरिजिनल प्राइस से कितना सस्ता खरीद सकते हैं फोन.
Apple iPhone 15 को कम कीमत में लाएं घर
iPhone 15 को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. इसमें लंबी बैटरी लाइफ, बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरा परफॉर्मेंस मिलता है. इस स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए हैं, लेकिन आप इसे 12 फीसदी छूट के बाद 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
अमेजन पर 12% छूट
iPhone 15 को खरीदने के लिए कई ऑफर्स मिल रहे हैं. इसमें बैंक ऑफर से लेकर एक्सचेंज बेनिफिट्स शामिल है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन iPhone 15 पर 12% छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 69,999 रुपए हो जाती है. इसके अलावा अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन इस पर 31,000 तक का डिस्काउंट दे रहा है. ये ऑफर इसके 128GB RAM वाले वेरिएंट पर मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी घट गई कीमत?
31,000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर लगने के बाद 79,900 रुपए वाले फोन की कीमत घटकर 38,999 रुपए रह जाती है. (Cheapest iPhone) इसके अलावा EMI जैसे ऑप्शंस भी अवलेबल हैं.
Exchange Offers की क्या होती हैं शर्तें
ध्यान रहें, iPhone 15 आपको तभी एक्सचेंज ऑफर पर मिलेगा, जब आपके फोन की कंडीशन ठीक हो या फिर ये ऑफर्स आपके एरिया में मिल रहे हो. ऐसे में ऑफर चेक करने से पहले आपको वेबसाइट पर पूछे गए PIN Code को डालना होगा.
Apple iPhone 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले- 6.1 इंच XDR OLED, अलवेज ऑन डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट- 60Hz
- पीक ब्राइटनेस- 2000 निट्स
- प्रोसेसर- A16 बायोनिक चिपसेट
- स्टोरेज- 128GB, 256GB, 512GB
- रियर कैमरा- 48MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड
- फ्रंट कैमरा- 12MP
- बॉडी मैटेरियल- फ्रंट में सेरेमिक शील्ड, मैटे फिनिश के साथ ग्लास बैक पैनल
- कलर्स- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो, पिंक
- आईपी रेटिंग- IP68
12:59 AM IST