चुटकी बजाते ही वापस मिलेगा Twitter Blue tick, नहीं लेना होगा सब्सक्रिप्शन, न लगेगा कोई पैसा, जानें ट्रिक
Twitter Blue Tick For free: यूजर्स को अपना ब्लू टिक मार्क वापस मिल सकता है. लेकिन, इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे. जैसे ही ये स्टेप्स पूरे होंगे. आपको आपका ब्लू टिक वापस दिखने लगेगा और इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा.
Twitter ब्लू टिक को वापस लेने के लिए आपको एक ट्रायल करना है.
Twitter ब्लू टिक को वापस लेने के लिए आपको एक ट्रायल करना है.
Twitter Blue Tick For free: एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा कई बदलाव किए. लेकिन, सबसे बड़ा बदलाव 20 अप्रैल 2023 को किया. सभी ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स के चेक मार्क छीन लिए गए. इससे पहले कंपनी ने ट्विटर ब्लू नाम से सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की. इस सब्सक्रिप्शन में ब्लू टिक को पेड कर दिया गया. साथ ही सरकारी संस्थाओं और इंडिविजुअल के लिए अलग-अलग चेक मार्क बना दिए गए. अगर आपके पास भी ब्लू टिक था तो 20 अप्रैल के बाद से ये नहीं दिख रहा होगा. क्योंकि कंपनी अब सब्सक्रिप्शन पर ही चेक मार्क बेच रही है. लेकिन, ये आपको फ्री में मिल सकता है. जैसा पहला था, वैसे... ये एक ट्रिक है.
वापस मिलेगा ट्विटर का ब्लू टिक मार्क
यूजर्स को अपना ब्लू टिक मार्क वापस मिल सकता है. लेकिन, इसके लिए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे. जैसे ही ये स्टेप्स पूरे होंगे. आपको आपका ब्लू टिक वापस दिखने लगेगा और इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा. बल्कि ये पूरी तरह से फ्री होगा.
अब समझिए करना क्या होगा?
Twitter ब्लू टिक को वापस लेने के लिए आपको एक ट्रायल करना है. ये ट्रायल ऐप और वेब दोनों वर्जन पर मौजूद है. बस अपनी ट्विटर प्रोफाइल पेज पर जाएं और अपनी बायो को अपडेट करें. प्रोफाइल को एडिट करने के बाद जो भी चेंजेज किए हैं, उन्हें सेव कर दें. सेव करते ही आप देखेंगे कि आपका ब्लू टिक वापस आ जाएगा.
क्यों और कैसे वापस आया ब्लू टिक?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अब आपके मन में सवाल होगा कि ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे और क्यों वापस आ गया. दरअसल, ये सारा खेल एक बग की वजह से हो रहा है. फ्री में वापस मिलने वाले ये ब्लू टिक एक बग की वजह से शो हो रहा है. अपनी बायो अपडेट करने के बाद जैसे ही आप सेव करते हैं तो ये दिखने लगता है. लेकिन, जैसे ही पेज को रिफ्रेश या फिर ऐप को बंद करके दोबारा खोलेंगे तो ब्लू टिक वापस से गायब हो जाएगा. अगर आप पेज रिफ्रेश नहीं करते हैं तो ये ब्लू टिक आपको दिखता रहेगा. हालांकि, ये बाकी यूजर्स को दिखाई नहीं देगा.
सब्सक्रिप्शन से मिलेगा ब्लू टिक
ध्यान रखें, ट्विटर की बदली हुई पॉलिसी के बाद से ब्लू टिक या वेरिफाइड चेक मार्क सिर्फ उन लोगों को ही मिल सकता है, जो सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं. ये सर्विस पूरी तरह से पेड कर दी गई है. ट्विवर ऐप और वेब वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन कॉस्ट अलग-अलग है. ब्लू सब्सक्रिप्शन पेज पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें मंथली और एनुअल प्लान है.
कितना देना होगा चार्ज?
ट्विटर ब्लू टिक के लिए वेब वर्जन पर हर महीने 650 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, ऐप के लिए ये 900 रुपए है. हालांकि, एनुअल प्लान कुछ डिस्काउंटेड है. ट्विटर वेब वर्जन के लिए सालाना 6800 रुपए का प्लान लिया जा सकता है. वहीं, ऐप वर्जन के लिए कुल 9400 रुपए का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
04:01 PM IST