फॉलोवर्स से खूब पैसा कमा रहे हैं Elon Musk! ट्विटर पर 24,700 सब्सक्राइबर्स सालाना करते हैं 12 लाख का भुगतान
Elon musk Earns from his twitter subscribers: एलन मस्क ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनके 24,700 सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें कम से कम 4 डॉलर प्रति महीने (327.68 रुपए) भुगतान करते हैं.
Elon musk Earns from his twitter subscribers: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से वो आए दिन ट्विटर पर नए-नए बदलाव करते रहते हैं. हाल ही में आइ एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि एलन मस्क अपने फॉलोवर्स से खूब पैसा कमा रहे हैं. एलन मस्क ने मंगलवार को खुलासा किया कि उनके 24,700 सब्सक्राइबर्स हैं, जो उन्हें कम से कम 4 डॉलर प्रति महीने (327.68 रुपए) व्यक्तिगत रूप से भुगतान करते हैं.
फॉलोवर्स से पैसा कमा रहे हैं एलन
एंजेल निवेशक एलेक्स कोहेन ने गणित किया और ट्वीट किया कि प्रत्येक ग्राहक उन्हें 4 डॉलर प्रति महीने की पेमेंट के साथ, ट्विटर सीईओ 'इन पैसिव इनकम' से सालाना लगभग 1.2 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं.
Elon के 13 करोड़ 65 लाख फॉलोवर्स हैं
कोहेन ने ट्वीट किया, "वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करना और जल्दी रिटायर होना वास्तव में इतना आसान है." इसका मतलब है कि मस्क, जिनके 13 करोड़ 65 लाख फॉलोवर्स हैं, अपने सब्सक्राइबर्स के जरिए हर महीने कम से कम 98,800 डॉलर कमा रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर के सीईओ ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उनके 24,700 सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने पोस्ट किया, "कंटेंट क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सेटिंग में मोनेटाइजेशन पर टैप करें."
इन फीचर्स को यूज करने की मिलेगी परमीशन
इस महीने की शुरुआत में, ट्विटर ने कहा कि वह अपने उपयोगकर्ताओं को लंबे टेक्स्ट या लंबे वीडियो जैसे कंटेंट तक पहुंच के लिए शुल्क लेने की अनुमति देगा. कंपनी के अनुसार, ट्विटर की तरफ से उपलब्ध कराए गए तीन मूल्य बिंदुओं में से किसी एक को चुनकर क्रिएटर्स को अपनी सदस्यता पेशकश की कीमत निर्धारित करने की परमीशन दी जाएगी.
अगले12 महीने तक यूजर्स से कोई पैसा नहीं लेंगे एलन मस्क
मस्क ने कहा कि अगले 12 महीनों तक ट्विटर यूजर्स से कोई पैसा नहीं लेगा, जो वे अपने मुद्रीकृत कंटेंट से कमाएंगे. हालांकि, 12 महीने पूरे होने के बाद, iOS और एंड्रॉइड शुल्क घटकर 15% हो जाएगा और कंपनी वॉल्यूम के आधार पर इसके ऊपर एक छोटी राशि जोड़ेगी. टेक अरबपति ने यह भी बताया कि कंपनी प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के काम को बढ़ावा देने में भी मदद करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:14 PM IST