क्या उड़ जाएगी Twitter की नीली चिड़िया? Elon Musk ने बताया कुछ ऐसा होगा नया रंग-रूप
Twitter के नए बॉस एलन मस्क ट्विटर के डिफॉल्ट रंग को ब्लू से ब्लैक में बदलने वाले हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जरूरी जानकारी शेयर की है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Twitter Brand: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने लगातार Twitter के नियमों में कई सारे बदलाव किए हैं. लेकिन अब ट्विटर की ब्रांड इमेज का साथ जुड़ा उसका ट्रेडिशनल ब्लू रंग भी बहुत जल्द बीते दिन की बात हो जाएगा. कंपनी के बॉस एलन मस्क ने ट्वीट कर इस बारे में लेटेस्ट अपडेट दिया है. ट्वीट्स की एक सीरीज में उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द कंपनी के डिफॉल्ट रंग को ब्लैक में बदलने वाले हैं. अभी तक Twitter का डिफॉल्ट ब्रांड कलर ब्लू है. इसके लिए उन्होंने Twitter पर एक पोल भी क्रिएट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या ट्विटर के नीले रंग को काले रंग में बदल देना चाहिए.
ब्लैक हो जाएगा लाइक बटन?
मस्क ने ट्वीट में एक पोल क्रिएट करते हुए लोगों से पूछा कि क्या Twitter के डिफॉल्ट रंगो को ब्लू से ब्लैक में बदल देना चाहिए. ऐसा लगता है कि मस्क बहुत जल्द ऐसा कर भी देंगे क्योंकि आधे घंटे के अंदर ही 2 लाख से अधिक लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और 76 फीसदी लोगों ने इसे लेकर अपनी सहमति दे दी है.
Change default platform color to black
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बदल जाएगी ट्विटर की ब्रांड इमेज
मस्क ने एक साथ कई सारे ट्वीट्स करते हुए कहा कि वह ट्विटर पर मिलने वाले निगेटिव फीटबैक को पसंद करते हैं. ये निगेटिव कमेंट्स सेंसरशिप से बेहतर हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत जल्द ट्विटर ब्रांड और उसकी ब्रांड इमेज से जुड़ी नीली चीड़िया को भी अलविदा कह देंगे.
Frankly, I love the negative feedback on this platform. Vastly preferable to some sniffy censorship bureau!
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
And soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
Like this but X pic.twitter.com/PRLMMA2lYl
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:15 AM IST