X पर हर कोई नहीं...केवल Premium यूजर्स ही कर पाएंगे Audio-Video कॉल- जानें कैसे करेगा काम
X Audio-Video Call: कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस सर्विस का इस्तेमाल हर कोई नहीं...केवल प्रीमियम यूजर्स कर पाएंगे. यानी जिनके पास Paid Subscription है केवल वहीं ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे.
X Audio-Video Call: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट X (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. X यूजर्स बहुत जल्द आसानी से प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस सर्विस का इस्तेमाल हर कोई नहीं...केवल प्रीमियम यूजर्स कर पाएंगे. यानी जिनके पास Paid Subscription है केवल वहीं ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी. इस बात की जानकारी Elon Musk ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से दी. ये सुविधा X के iOS, Android, MAC और PC सभी यूजर्स को मिलेगी.
प्रीमियम यूजर्स को मिलेगी सुविधा
एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा सिर्फ प्रीमियम, सब्सक्रिप्शन-ओनली यूजरों को मिलेगी. X सीईओ लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ''एक ऐप पर सबकुछ'' की अपनी यात्रा के हिस्से के रूप में वीडियो कॉल फीचर भी आएगा.
चुकाने होंगे पैसे
टेक दिग्गज से निवेशक बने क्रिस मेसिना ने X के प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म Threads पर पोस्ट किया, "जैसा कि लिंडा की सिज़ल रील में अनाउंस किया गया है, X जल्द ही ऑडियो और वीडियो कॉल ऑप्शन लेकर आएगा." उन्होंने आगे कहा, "बेशक, आपको उस सर्विस के लिए पेमेंट करनी होगी, क्योंकि स्काइप ख़त्म हो चुका है."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नए फीचर के अनुसार, "ऑडियो और वीडियो कॉल के साथ मैसेजिंग को अगले लेवल पर ले जाया जाएगा." "सर्विस को चालू करें और फिर चुनें कि आप किसके साथ उसको यूज करने में सहज हैं". पिछले महीने, याकारिनो ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर छंटनी और प्लेटफॉर्म परिवर्तन सहित बड़े पैमाने पर मंथन के बाद कंपनी नुकसान की कगार पर है.
X कॉर्प के CEO के रूप में पदभार संभालने के बाद अपने पहले टीवी साक्षात्कार में याकारिनो ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल जल्द ही आ रहे हैं, क्योंकि इसका लक्ष्य चीन के वीचैट की तरह "सब कुछ के लिए एक ऐप" बनना है. एक्स सीईओ ने बताया कि जल्द ही, "आप प्लेटफ़ॉर्म पर किसी को अपना फ़ोन नंबर दिए बिना वीडियो चैट कॉल करने में सक्षम होंगे". उन्होंने डिजिटल भुगतान के आसपास भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ लंबी अवधि के वीडियो और क्रिएटर सब्सक्रिप्शन जैसी अन्य सुविधाओं के बारे में भी बात की.
जुकरबर्ग की उड़ेगी नींद!
X में इस नए फीचर के आ जाने के बाद से इसके प्रतिद्वंदी META के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नींद उड़ने वाली है. X से टक्कर लेने के लिए जुकरबर्ग ने हाल ही में एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया था. हालांकि, अब X के इस नए फीचर्स आने के बाद Instagram और WhatsApp को झटका लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST