X पर दिखने लगा Audio-Video कॉल का ऑप्शन, अब किसी को भी कभी भी करें कॉल- लेकिन ध्यान रहे ये बात
X Audio-Video Calling Feature: इस फीचर की मदद से यूजर्स अब वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह X पर भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं.
X Audio-Video Calling Feature: माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (X) यानी पूर्व में ट्विटर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग (Audio-Video Calling) फीचर ले आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह X पर भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. पहले ये फीचर धीरे-धीरे लोगों के पास पहुंच रहा था. लेकिन अब ये सभी के पास पहुंच चुका है. जैसे ही आप ऐप खोलेंगे तो उसमें आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर आ गया है. (How to make Audio-Video call on X) इसे कैसे एनेबल किया जा सकता है, जानिए पूरा प्रोसेस.
कैसे कर सकेंगे X पर ऑडियो-वीडियो कॉल
अगर आप एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
अब प्राइवेसी और सेफ्टी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन नजर आएगा.
अब ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को एनेबल कर दें.
कौन-कौन कर सकता है आपको कॉल?
बता दें, नया फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए है. केवल ब्लू टिक यूजर्स ही Audio-Video कॉल कर सकते हैं. हालांकि कॉल को रिसीव करने की सुविधा सभी के पास होगी. वहीं अगर आप नहीं चाहते कि आपको हर कोई कॉल करें तो इसके लिए भी कंपनी ने तीन ऑप्शन दिए हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पहला- जो लोग आपकी Address Book में जुड़े हुए हैं.
दूसरा- जिन्हें आप फॉलो करते हैं
तीसरा- वेरिफाइड यूजर्स
कैसे करें कॉल?
कॉल करने के लिए आपको DM ओपन करना होगा.
स्क्रीन पर राइट साइड दिख रहे फोन आइकन पर क्लिक करें.
अब ऑडियो-वीडियो कॉल सेलेक्ट कर लें.
ये फीचर जल्द ही सभी के पास मिलना शुरू हो जाएगा.
यूजर्स आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके एक्स (X) पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. (X Subscription Plan) लेकिन कॉलिंग की सुविधा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिनके पास X का सब्सक्रिप्शन होगा.
03:04 PM IST