तहलका मचाने आ रहा है Google का नया Pixel 8a फोन, फ्लैगशिप डिवाइस में मिलेंगे Samsung Galaxy S24 वाले फीचर्स
Google Pixel 8a Promo Video: नए पिक्सल फोन में Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह AI फीचर्स होंगे. साथ ही Pixel 8a में 7 साल का OS अपग्रेड मिलेगा. जानिए खासियत.
Google Pixel 8a Promo Video, Google ने मचअवेटेड इवेंट Google I/O 2024 इवेंट की डेट अनाउंस कर दी थी. इस इवेंट को 14 मई को शुरू किया जाएगा. इवेंट के दौरान कंपनी Pixel 8a फोन लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा भी कई अपडेट्स देखने क मिल सकते हैं. लॉन्च से पहले ही Pixel 8a फोन के कुछ लीक्स सामने आए हैं. हालांकि कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि इवेंट में Pixel 8a फोन लॉन्च होगा. नए पिक्सल फोन में Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह AI फीचर्स होंगे. साथ ही Pixel 8a में 7 साल का OS अपग्रेड मिलेगा. आइए जानते हैं खासियत.
Google Pixel 8a की खासियत
Google Pixel 8a में कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं. जिस तरह से गूगल ने Samsung S24 Series में Circle to Search फीचर जोड़ा था. यही फीचर कंपनी अपने Pixel Phones में जोड़ेगी. खास बात ये Pixel 8a Tensor G3 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसमें कई AI फीचर्स शामिल होंगे.
वायरल हुआ Promo Video
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर Google Pixel 8a का प्रोमो वीडियो लीक हुआ है, जिसे कंपनी ने डिलीट भी करवा दिया है. लेकिन सामने आए लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग Pixel 8a में Best Take फीचर शामिल हो सकता है, जो ग्रुप फोटोज को इम्प्रूव करने में हेल्प करेगा. इसमें यूजर्स की तरफ से मल्टीपल क्लिक की हुई फोटो में एक-एक इंडीविजुअल का फेस साफ नजर आने लगेगा.
Circle to Search फीचर
दूसरा पॉपुलर फीचर को Pixel के A सीरीज फोन्स में नजर आएगा, वो है Circle to Search. इस फीचर को कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy S24 Series में जोड़ा था, जिसे बाद में Pixel स्ंमार्टफोन्स में जोड़ा गया. इस डिवाइस में Live Translate का भी फीचर मिल सकता है, जो वॉयस कॉल्स को ट्रांसलेट करने से लेकर कई काम करता है.
Pixel 8a में मिल सकता है Audio Magic Erasor
Pixel 8a फोन्स में यूजर्स को Audio Magic Eraser ऑप्शन भी मिल सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो के बैकग्राउंड से बिना काम में आने वाली Voice को हटा सकते हैं. इसके अलावा प्रोमो वीडियो में लीक हुआ कि Pixel 8a को कंपनी दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में लॉन्च कर सकती है.
Google Pixel 8a के संभावित स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 6.1-inch,
- रिफ्रेश रेट: 120Hz, Punch-hole cutout.
- प्रोसेसर: Google Tensor G3 SoC.
- RAM और Storage: 8GB RAM, 128 / 256GB
- सॉफ्टवेयर: Android 14.
- रियर कैमरा: 64MP primary camera, 13MP ultrawide camera.
- बैटरी और चार्जिंग: 4,500mAh battery, 27W fast charging.
- डायमेंशंस: 152.1 x 72.6 x 8.9mm.
- कलर ऑप्शंस: Bay (Blue), Mint (Green), Obsidian (Black), और Porcelain (Light Beige).
06:13 PM IST