Google Pixel 9, Pixel 9 Pro XL को Pre-Order कर जल्द बना लें अपना, सस्ता और ऑफर्स के साथ मिल रहा है यहां
अगर आप Google Pixel 9 Series को खरीदने के लिए एक्साइटेड हैं तो अभी से Pre-Order कर सकते हैं. प्री-ऑर्डर करने पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. साथ ही फोन सस्ते भी मिल रहे हैं. जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Google Pixel 9, Pixel 9 Pro XL Pre-Order: गूगल ने हाल ही में Made By Google इवेंट में गूगल पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च की है. इसमें कंपनी ने 3 नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL. अब इसकी प्री-बुकिंग शुरू होने जा रही है. अगर आप इसके Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को प्री-ऑर्डर करना चाहते हैं तो अभी कर सकते हैं. (Pre-order Pixel 9, Pixel 9 Pro XL) उस पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं कहां से और कितना सस्ता खरीद सकते हैं Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL.
Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को आप Flipkart, Croma, और Reliance Digital जैसे प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. उसी समय प्री-ऑर्डर के लिए प्लेटफॉर्म पर Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold उपलब्ध हो जाएंगे.
Pixel स्मार्टफोन्स को आप केवल पिछली जेनरेशन की तरह Online ही नहीं खरीद पाएंगे. लेटेस्ट जेनरेशन को आप ऑनलाइन के साथ-साथ देश के किसी भी ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं, जैसे कि Croma, Reliance Digital स्टोर्स. प्री-ऑर्डर्स की डिलीवरी 23 अगस्त से होनी शुरू हो जाएंगी.
Google Pixel 9 Series की कीमत और ऑफर्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Google Pixel 9 इस सीरीज की सबसे सस्ती सीरीज है, जिसकी कीमत है 79,999 रुपये. ये Wintergreen, Obsidian, Peony, और Porcelain कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. आप इसे Reliance Digital से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके साथ आपको 6,999 रुपये की Complimentary Amazfit Pop 3R Watch मिल रही है. इसके अलावा, अगर आप इसे AU Small Finance Bank के कार्ड से पेमेंट करके Croma से खरीदते हैं तो इस पर 750 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं फ्लिपकार्ट पर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को फ्लेट 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर लगने के बाद फोन की कीमत हो जाती है 75,999 रुपये. ये कीमत है इसके 12GB RAM, 256GB वेरिएंट की.
Google Pixel 9 Pro XL की कीमत और ऑफर्स
Pixel 9 Pro XL गूगल का नॉन-फोल्डिंग फ्लेगशिप फोन है, जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये है. ये इसके 16 GB RAM, 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इस डिवाइस के साथ गूगल ने 1 साल का One AI प्रीमियम प्लान फ्री में दिया है, जिसके साथ मिलता है 2 TB तक का Cloud Storage Access, फोटोज ऐप में तगड़े AI फीचर्स और Gemini 1.5 Pro का एक्सेस.
Google Pixel 9 Pro XL को अगर आप Reliance Digital से खरीदते हैं तो आपको इसके साथ 6,999 रुपये की Complimentary Amazfit Pop 3R Watch मिलेगी. इसके अलावा, अगर आप इसे AU Small Finance Bank के कार्ड से पेमेंट करके Croma से खरीदते हैं तो इस पर 750 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं फ्लिपकार्ट पर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को फ्लेट 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर लगने के बाद फोन की कीमत हो जाती है 1,14,999 रुपये.
अगर आपके पास पुराना कोई स्मार्टफोन है, जिसे एक्सचेंज करके आप नया खरीदना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं. बात करें, Pixel 9 Pro की कीमत की...तो इसकी शुरुआती कीमत है 1,09,999 रुपये. वहीं Pixel 9 Pro Fold की शुरुआती कीमत है 1,72,999. दोनों मॉ़डल्स जल्द ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2700 nits है. इसमें 4700mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है फोन 30 मिनट में 55% चार्ज हो जाता है. इसमें 12GB RAM, 256GB स्टोरेज मिलती है. Google Tensor G4 चिपसेट से ये लैस है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए मिलता है 10.5MP डुअल PD कैमरा. Pixel 9 Android 14 पर रन करता है.
Google Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 9 Pro XL में मिलता है 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले. 5,060mAh की बैटरी और 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज. इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Google Tensor G4 चिपसेट मिलता है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन, 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए मिलता है 42MP डुअल PD कैमरा. Pixel 9 Pro XL Android 14 पर रन करता है.
क्या है खास?
Google की Pixel 9 Series में इस बार काफी कुछ खास जोड़ा गया है. इस बार सभी फोन्स में Apple iPhone वाला SOS Satellite फीचर दिया गया है. वहीं फोन में Screenshots App, Pixel Studio और नए Weather App जैसी एडिशन चीज़ों के साथ पेश किया गया है.
03:18 PM IST