Google AI Overviews की भारत में हुई एंट्री! नए फीचर्स के साथ अब यूजर्स का होगा काम आसान
Google ने इंडिया में पेश किया AI Overview. इसकी मदद से अब यूजर्स वेब पर आसानी से रियल टाइम जानकारी और एक्पलोर कर सकते हैं, जिसके लिए इसे खास डिजाइन किया गया है.
Google ने AI Overviews के लिए ढ़ेर सारे अपडेट्ल जारी किए हैं. गूगल अपनी वेब कनेक्टिविटी को पहले से बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नई-नई सर्विसेस लाता रहता है. बता दें, साल 2024 में कंपनी AI Overviews लेकर आई थी. इसकी मदद से यूजर्स वेब पर पूछे जाने वाले हर सवाल का रियलटाइम जवाब पा सकते हैं. पहले ये सर्विस केवल कुछ ही देशों में अवलेबल थी, लेकिन अब इसे अन्य देशों में भी पेश कर दिया गया है. आइए जानते हैं Google AI Overviews में जुड़े ये नए फीचर्स के बारे में.
Right-Hand Link Display
डेस्कटॉप पर Google AI ओवरव्यू में अब एक नया राइट हैंड लिंक डिस्प्ले जुड़ेगा. यह सुविधा स्क्रीन के ऊपर राइट साइड में दिए गए साइट आइकन पर टैप करके मोबाइल पर भी उपलब्ध है.
In-Text Links
Google, AI ओवरव्यू टेक्स्ट में सीधे संबंधित वेब पेजों के लिंक को एकीकृत करने का टेस्टिंग भी कर रहा है. इसका उद्देश्य यूजर्स के लिए संबंधित कंटेंट को ढूंढ़ना और देखना आसान बनाकर साइटों पर अधिक ट्रैफिक लाना है.
Save AI Overviews
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका में यूजर्स अब भविष्य के संदर्भ के लिए स्पेसिफिक AI ओवरव्यू सेव सकते हैं. ओवरव्यू के अंदर सेव बटन पर टैप करके यूजर्स बाद में आसानी से उसी जानकारी और लिंक पर फिर से जा सकते हैं.
इसके अलावा, कंपनी ने Simplified Language Option फीचर भी जोड़ा है. गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती टेस्टिंग में पॉजिटिव रिजल्ट सामने आए हैं, जिसमें पब्लिशर साइटों पर अधिक सेटिफिकेशन और ट्रैफिक शामिल है.
नए अपडेट AI ओवरव्यू धीरे-धीरे छह नए देशों में शुरू किए जाएंगे. इसमें यूनाइटेड किंगडम, भारत, जापान, इंडोनेशिया, मैक्सिको और ब्राजील, स्थानीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.
यह सुविधा पहले लॉन्च किए गए सभी देशों में और 120 से अधिक देशों और क्षेत्रों में सर्च लैब्स यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी.
05:51 PM IST