Made by Google इवेंट को कब-कहां देखें LIVE, Pixel Fold के साथ इन प्रोडक्ट्स की हो सकती है एंट्री
Google का आज मचअवेटेड इवेंट है. Made by Google...इस इवेंट का यूजर्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसमें गूगल Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL से लेकर Pixel 9 Pro Fold तक काफी कुछ लॉन्च कर सकती है. जानिए कब-कहां देखें इवेंट को लाइव.
Google Event 2024 Live Streaming: Google का आज Made by Google इवेंट है. इस इवेंट को कंपनी एनुअली ऑर्गेनाइज करती है. इस बार ये इवेंट 13 अगस्त यानी आज शाम 10:30 बजे है. इस मचअवेटेड इवेंट के दौरान कंपनी Pixel 9 सीरीज से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, Wearables तक काफी कुछ लॉन्च कर सकती है. कंपनी की ओर से इस सीरीज के किसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. लेकिन लॉन्च से पहले ही कुछ-कुछ लीक्स हम आपको इस स्टोरी में बता रहे हैं. (Google Event 2024 Live Streaming) सबसे पहले जानते हैं इस इवेंट को कब-कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE.
कब-कहां देखें Event LIVE?
Made by Google इवेंट भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. live stream को फॉलो करने के लिए यूजर्स को Google के ऑफिशियल YouTube चैनल और Made by Google वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप नीचे दिए गए YouTube लिंक पर क्लिक करके भी Google के इवेंट को LIVE देख सकते हैं.
Google Pixel 9 के लॉन्च से पहले लीक्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Pixel 9 में 6.3 इंच का डिस्प्ले, 12GB RAM, Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है. मार्केट में इसे तीन कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है- ब्लैक, लाइट ग्रे, पोर्सिलेन (चीनी मिट्टी) और पिंक. इसकी संभावित कीमत हो सकती है 65,000 रुपये.
Google Pixel 9 Pro और 9 Pro XL के संभावित स्पेसिफिकेशंस
गूगल के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में Tensor G4 प्रोसेसर मिल सकता है. वहीं ये 15GB RAM को सपोर्ट कर सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि Pixel 9 Pro 4558mAh बैटरी और Pixel Pro XL में 4942mAh बैटरी मिल सकती है. इनकी कीमत हो सकती है 1.17 लाख के करीब.
Google Pixel 9 Pro Fold की हो सकती है एंट्री
Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है. लीक्स के मुताबिक, इसमें Android V14 पर बेस्ड Google Tensor G4 Chipset मिल सकता है. वहीं बैटरी की बात करें तो वो इसमें मिल सकती है 4942mAh बैटरी. ये 16GB RAM, 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज से लैस हो सकता है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा,10.5 MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 10.8 MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है. सेल्फी के लिए मिलता है इसमें 10MP का कैमरा. इसकी शुरुआती कीमत हो सकती है 1.75 लाख.
Pixel 9 series के अलावा Google इवेंट में Pixel Buds Pro 2 और Pixel Watch 3 से भी पर्दा उठा सकता है. Pixel Buds Pro 2 में कमाल के फीचर्स जोड़े जा सकते हैं साथ ही इसे दमदार बैटरी के साथ उतारा जा सकता है. इसके अलावा Pixel Watch 3 को बड़ी डिस्प्ले और बैटरी लाइफ के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.
03:40 PM IST