HP ने 45 इंच कर्व्ड मॉनिटर, वर्टिकल माउस और 4K वेबकैम के साथ कई डिवाइसेस की लॉन्च- जानें कीमत से लेकप सबकुछ
इन भी प्रोडक्ट्स को खासतौर पर हाइब्रिड वर्कप्लेस के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका उद्धेश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है.
HP ने इंडियन मार्केट में हाइब्रिड वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज की खास और नई रेंज पेश की है. इनमें 60 UC ईयरबड्स, 960 4K वेबकैम, 45 इंच का कर्व्ड मॉनीटर, 925 एर्गोनॉमिक वर्टिकल माउस और थंडरबोल्ट जी4 डॉक शामिल हैं. इन भी प्रोडक्ट्स को खासतौर पर हाइब्रिड वर्कप्लेस के लिए डिजाइन किया गया है, जिनका उद्धेश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है. 45 इंच के कर्व्ड मॉनिटर यूजर्स के व्यूविंग एंगल को और भी ज्यादा एन्हैंस करते हैं. इसमें मौजूद दोनों डिस्प्ले को आपस में कनेक्ट करके मल्टीटास्किंग की जा सकती है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स से जुड़ी खास जानकारी.
एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर – पर्सनल सिस्टम्स विक्रम बेदी ने कहा, 'पिछले कुछ साल में कामकाजी वर्ग की जरूरतें तेजी से बदली हैं. इसमें हाइब्रिड वर्क की जरूरत, कोलैबोरेशन और सिक्योरिटी की जरूरत विशेष रूप से बढ़ी है. एचपी में हम बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेशन पर फोकस करते हैं और नए ऑडियो, वीडियो एवं कोलैबोरेशन एक्सेसरीज की हमारी नई रेंज से यूजर्स की उत्पादकता बढ़ेगी। साथ ही कभी भी और कहीं भी यूजर्स को एंगेजिंग हाइब्रिड वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा.'
HP Poly Voyager Free UC Earbuds
इन ईयरबड्स के फीचर्स की बात करें, तो इसमें नॉयस कैंसिलेशन जोड़ा गया है. इसके हर बड्स में 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह बड्स 24 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं. साथ ही 16.5 घंटे तक का टॉकटाइम प्रोवाइड करेंगे.
HP Ergonomic Vertical
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ये माउस स्क्रॉलिंग और क्लिक के समय आपके हाथों की पॉजिशन को नेचुरली ठीक करता है. खास बात यह है कि यह मल्टी-ओएस को सपोर्ट करता है और इस माउस को आप एक साथ 3 डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं. यह डिवाइस विंडो, एप्पल और क्रोम डिवाइस में स्मूथ एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है.
HP 960 4K Streaming Webcam
इस वेबकैम में 4K तक का रेजलूशन दिया गया है. इसमें आपको ऑटो कलर करेक्शन, ऑटो फ्रेमिंग और HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, यह वेबकैम लो-लाइटिंग में भी कॉन्टेंट को बेहद ब्राइट दिखाता है. इसमें डुअल माइक्रोफोन दिया गया है, जो कि अनवॉन्टेड वॉइस को दबाने में मदद करता है.
HP E45c G5 curved Monitor
इसमें 45 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है. जैसे कि हमने बताया डुअल डिस्प्ले को आपस में कनेक्ट करके आऐप मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं.
Pricing and availability
- HP E45c G5 कर्व्ड मॉनिटर की कीमत - ₹1,26,631
- HP 960 4K वेबकैम की कीमत- ₹18,999
- HP Ergonomic Vertical Mouse की कीमत- ₹8,999
- HP poly voyager free uc earbuds की कीमत- ₹41,999
- HP Thunderbolt Dock G4 की कीमत- ₹19,500
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:03 PM IST