Macbook को टक्कर देने आ गया HP का ये स्टाइलिश लैपटॉप, तगड़े AI फीचर्स के लिए देनी होगी इतनी कीमत
HP ने भारत में अपने लेटेस्ट प्रीमियम स्पेक्टर लैपटॉप पेश करने के लिए तैयार है. इस लैपटॉप में एडवांस AI फीचर्स शामिल होंगे जो सीधे Macbook को टक्कर दे सकते हैं.
Representative Image
Representative Image
एचपी (HP) कंटेम्परेरी और मॉर्डन यूजर्स को टारगेट करते हुए भारत में अपने लेटेस्ट प्रीमियम स्पेक्टर लैपटॉप पेश करने के लिए तैयार है. सूत्रों के मुताबिक, नये स्पेक्टर लैपटॉप की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये होगी. सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि स्पेक्टर लैपटॉप की यह नई सीरीज एक आकर्षक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पावर का कॉम्बो करने के लिए तैयार है. इसके अलावा, पोर्टफोलियो के एआई-संचालित और प्रीमियम होने की उम्मीद है, जो सीधे एप्पल के मैकबुक प्रो के साथ कम्पीट करेगा.
AI फीचर्स से लैस होगा लैपटॉप
यूजर्स के लिए बेहतर सहयोग, परफोर्मेंस और प्राइवेसी सक्षम करने के लिए लैपटॉप लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर के साथ आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, नए एचपी स्पेक्टर लैपटॉप को सहयोग के लिए दुनिया का सबसे एडवांस परिवर्तनीय पीसी कहा जाता है. एडवांस AI फीचर्स से भरपूर, लैपटॉप में दुनिया का सबसे इमर्सिव अनुभव डिस्प्ले पेश करने की भी उम्मीद है. पोर्टफोलियो में आईमैक्स एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन होने की उम्मीद है, जो मनोरंजन और कंटेंट निर्माण दोनों को बढ़ाएगा.
कब होगा भारत में उपलब्ध
लैपटॉप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) स्ट्रीमिंग सर्विस पर चुनिंदा मार्वल स्टूडियोज़ और पिक्सर टाइटल का विशेष आईमैक्स वर्जन भी पेश करेंगे. पिछले साल, एचपी ने अपने एन्वी और पवेलियन प्लस लैपटॉप के लिए आईमैक्स-एन्हांस्ड डिस्प्ले पेश किया था. लैपटॉप हार्डवेयर-इनेबल्ड लो-लाइट एडजस्टमेंट की विशेषता वाले 9 एमपी कैमरे से लैस होंगे, जो दिन के समय की स्पष्ट कॉल सुनिश्चित करेगा. नए एचपी स्पेक्टर लैपटॉप की लॉन्च तिथि अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन, यूजर्स उम्मीद कर सकते हैं कि यह फरवरी 2024 की शुरुआत से भारत में उपलब्ध होगा.
भारत के पीसी बाजार में एचपी की हिस्सेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचपी लगातार तीन वर्षों से भारत के पीसी बाजार में आगे रहा है. आईडीसी के अनुसार, 2023 की तीसरी तिमाही में भारत के पीसी बाजार में एचपी की 29.4 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. एआई-संचालित स्पेक्टर लैपटॉप का लॉन्च भारत में प्रीमियम पीसी लैंडस्केप में एचपी की स्थिति को दोहराने के लिए तैयार है.
06:10 PM IST