HP ने मिलाया Indo-MIM के साथ हाथ, भारत में करेगा मेटल पार्ट्स का प्रोडक्शन- जानें कंपनी का प्लान
HP की 3DP टेक्नोलॉजी के साथ, Indo-MIM ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, डिफेंस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल इक्विपमेंट सेगमेंट जैसे सेक्टर के लिए 3D-प्रिंटेड हाई-प्रिसिशन मेटल पार्ट्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करेगा.
'मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देते हुए, पीसी और प्रिंटर प्रमुख HP ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में बड़े पैमाने पर मेटल 3DP पार्ट्स को बनाने के लिए मेटल इंजेक्शन मोल्डिंग (MIM) कंपनी इंडो-एमआईएम के साथ पार्नरशिप की है. एचपी की 3डीपी टेक्नोलॉजी के साथ, इंडो-एमआईएम ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, डिफेंस, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल इक्विपमेंट सेगमेंट जैसे सेक्टर के लिए 3डी-प्रिंटेड हाई-प्रिसिशन मेटल पार्ट्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करेगा.
दोनों मार्केट की जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी
कंपनी के अनुसार, इंडो-एमआईएम की बेंगलुरु फैसिलिटी में स्थापित ये मशीनें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेंगी. एचपी के पर्सनलाइजेशन और 3डी प्रिंटिंग के अध्यक्ष सावी बवेजा ने कहा, "हम लोकल स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग और दुनिया भर में एक्सपोर्ट कर भारत में मेटल पार्ट्स के प्रोडक्शन में बदलाव लाने के लिए तैयार हैं."
S100 प्रिंटर में किया कंपनी ने निवेश
इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, इंडो-एमआईएम ने तीन एचपी मेटल जेट एस100 प्रिंटर में निवेश किया है. इसके दो एडवांस मेटल जेट एस100 प्रिंटर भारतीय ग्राहकों को स्थानीय समर्थन प्रदान करेंगे और प्रोडक्शन का विस्तार करेंगे. उनमें से एक नए मटेरियल डेवलपमेंट पर फोकस करेगा, जबकि दूसरा भारत, मध्य पूर्व और बाकी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ग्राहकों के लिए एप्लिकेशन डेवलपमेंट और कैटरिंग को बढ़ावा देगा.
अमेरिका में भी मिलेगी ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
तीसरा प्रिंटर अमेरिका में इंडो-एमआईएम फैसिलिटी में स्थापित किया गया है. इंडो-एमआईएम के सीईओ कृष्णा चिवुकुला जूनियर ने कहा, ''एचपी का मेटल जेट एस100 प्रिंटर हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस करता है, जिससे हम अपने कस्टमर्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने में सक्षम होते हैं, साथ ही एचपी प्रिंटर प्लेटफॉर्म पर क्वालीफाइड मटेरियल की लाइब्रेरी का विस्तार भी करते हैं.'' कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के जरिए, एचपी की एडवांस टेक्नोलॉजी इंडो-एमआईएम को भारतीय और अमेरिकी दोनों बाजारों के लिए टॉप क्वालिटी वाले मेटल पार्ट्स बनाने में सक्षम बनाती है.
06:09 PM IST