HP लाया AI फीचर्स से लैस कूल लैपटॉप, बैटरी, परफॉर्मेंस से लेकर मिलता है बहुतकुछ- जानें कीमत
HP Spectre X360 2024: HP ने इंडियन मार्केट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में लोग AI की मदद से हाइब्रिड वर्क कर सकेंगे.
HP Spectre X360 2024: पीसी और प्रिंटर प्रमुख HP ने मंगलवार को हाइब्रिड वर्क के लिए भारत में Artificial Intelligence से लैस 'स्पेक्टर x360' लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसमें दो साइज 14 इंच और 16 इंच वाले लैपटॉप शामिल हैं. HP स्पेक्टर x360 14-इंच लैपटॉप नाइटफॉल ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर्स में एचपी वर्ल्ड स्टोर्स, एचपी ऑनलाइन स्टोर और सभी प्रमुख रिटेल काउंटर पर 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि 16 इंच वर्जन नाइटफॉल ब्लैक कलर में 1,79,999 रुपये पर उपलब्ध है.
HP Spectre X360 2024 के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के अनुसार, स्पेक्टर लैपटॉप एचपी का पहला कंज्यूमर पोर्टफोलियो है, जिसमें एआई वर्कलोड को मैनेज करने के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है. सीपीयू, जीपीयू और एनपीयू और आरटीएक्स 4050 जीएफएक्स के साथ एनवीडिया स्टूडियो सहित तीन इंजन मशीनों से लैस, लैपटॉप फास्ट वीडियो एडिटिंग और ज्यादा प्रोडक्टिविटी और कंटेंट क्रिएशन के लिए एडवांस एआई टेक्नोलॉजी प्रदान करता है.
HP Spectre X360 2024 प्रोसेसर
इस लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर है, जो यह सुनिश्चित करता है कि वह हाइब्रिड लाइफस्टाइल वाले यूजर्स की मांगों के साथ सहजता से खरा उतरता है. नया लैपटॉप दिन या रात में कॉल के लिए कम रोशनी समायोजन के साथ 9 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है.
HP Spectre X360 2024 में मिलेगी AI Chip
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
पोर्टफोलियो एक समर्पित एआई चिप के साथ आता है जो सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है, जिसमें वॉक अवे लॉक, वेक ऑन एप्रोच और यूजर्स को ताक-झांक करने वालों के प्रति चेतावनी देने के लिए प्राइवेसी अलर्ट शामिल है. इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो यूजर्स को ज्यादा कंटेंट देखने की अनुमति देता है, और व्यूइंग कंटेंट के प्रकार के आधार पर डिस्प्ले 48 से 120 हर्ट्ज तक समायोजित हो सकता है.
05:48 PM IST