Google और HP की साझेदारी से जल्द Chromebook लेगा एंट्र्री, प्रोडक्शन हुआ शुरु
गूगल ने एचपी के साथ मिलकर भारत में क्रोमबुक का मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है, पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) मैन्युफैक्चरर के द्वारा ये जानकारी दी गई.
Chromebook के मैन्यूफैक्चर के लिए पीसी निर्माता कंपनी एचपी ने गूगल के साथ मिला लिया है. बता दें कि क्रोमबुक डिवाइसिस का मैन्यूफैक्चर चेन्नई के पास फ्लेक्स प्लांट में किया जा रहा है. वहां एचपी अगस्त, 2020 से लैपटॉप और डेस्कटॉप चेन का उत्पादन कर रही है.बता दें कि नई क्रोमबुक यूजर्स के लिए ऑनलाइन अवेलेबल होगी यानी इसे आप असानी से घर बैठे ऑर्डर कर सकते है, किसी स्टोर पर जाने कि जरुरत नहीं होगी.
साझेदारी की ऐसे दी जानकारी
गूगल के चीफ एक्जीक्यूटीव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि हम भारत में क्रोमबुक के मैन्यूफैक्चर के लिए एचपी के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं और खास बात ये है कि भारत में पहली बार क्रोमबुक का उत्पादन किया जा रहा है. इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित कंप्यूटिंग पहुंच पाएगी.
Chromebook का प्रोडक्शन शुरु
TRENDING NOW
एचपी के प्रवक्ता ने इस बात की कन्फर्मेशन की कि क्रोमबुक का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है.बता दें कि नयी क्रोमबुक ऑनलाइन अवेलेबल होगी और इसे कस्टमर बड़ी आसानी ले खरीद पाएंगे. अगर कीमत की बात करें तो इनकी कीमत 15,990 रुपये से शुरू होगी. सरकार की 17,000 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (पीएलआई) में एचपी भी एक आवेदक है.
भारत में मिलेगी किफायती कंप्यूटिंग
गूगल और एचपी की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि क्रोमबुक 12वीं तक शिक्षा के लिए एक लीडिंग इक्यूपमेंट है. इससे दुनियाभर में पांच करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स और टीचर्स को फायदा हो रहा है. बता दें कि क्रोमबुक के लोकल लेवल पर उत्पादन से एचपी के भारत में पीसी पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है. साथ ही गूगल और एचपी की साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा अधिकारियों, स्कूलों और संस्थानों को किफायती, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले कंप्यूटिंग डिवाइस प्रदान करना है जिससे डिजिटल एजुकेशन को सपोर्ट किया जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:39 PM IST