Articles पढ़ने के दौरान बार-बार Disturb करते हैं Ads? कर लें ये सेटिंग ऑन- नहीं मंडराएगा एक भी विज्ञापन
अगर आपको भी गगूल क्रोम पर आर्टिकल्स पढ़ते समय बार-बार एड्स और कुछ पिक्चर्स परेशान करती हैं तो आपकी इस समस्या का हल हमने निकाल लिया है. इसके लिए नीचे दी गई सेटिंग आपको फोन में करनी होगी.
Google Chrome एक ऐसा वेब ब्राउजर है, जिसका इस्तेमाल सभी ब्राउजर्स में से सबसे ज्यादा किया जाता है. इसका यूज अक्सर लोग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए करते हैं. लेकिन आर्टिकल्स पढ़ते समय जब बीच में Ads आने लगते हैं तो सबसे ज्यादा गुस्सा आने लगते है. इसकी वजह से आर्टिकल्स पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. टेंशन न लें, इसके लिए Google Chrome का Reading Mode है. इसे ऑन करने के बाद आप अपने आर्टिकल्स को बिना एड्स और पॉप-अप फोटोज के आसानी से पढ़ सकेंगे. आइए जानते हैं इसे कैसे करें ऑन.
Google Chrome पर कैसे करें Reading Mode एक्टिवेट?
- सबसे पहले लैपटॉप-कंप्यूटर पर Google Chrome ओपन करें
- किसी भी आर्टिकल को ओपन करें
- राइट कॉर्नर पर दिए गए 3 Dots पर क्लिक करें
- अब Mote Tools के ऑप्शन पर क्लिक करें
- वहां पर Reading Mode ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें
- सामने आपके एक नहीं 2 विंडो ओपन हो गईं होंगी, जिसमें अब आप बिना एड के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं
- आर्टिकल्स के टेक्स्ट साइज को आप छोटा-बड़ा भी कर सकते हैं
- टेक्स्ट के अलावा आपको कलर बदलने की भी सर्विस है
-
एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें मोड को एक्टिव
- फोन में गूगल क्रोम करें ओपन
- अब Reading Mode App करें डाउनलोड
- ऐप में सेटिंग्स में जाएं और Accesbility में जाकर Shortcuts पर टैप करें
- गूगल क्रोम में जाकर उस पेज को ओपन करें, जिसे आप रीडिंग मोड में पढ़ना चाहते हैं
- अब आपको स्क्रीन पर Floating शॉर्टकट बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते आप वेब पेज में मौजूद आर्टिकल को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- यहां पर आपको टेक्ट्स कस्टमाइज करने की सर्विस मिलेगी
Google Chrome में जुड़ेंगे ये फीचर्स
गूगल ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को एड किया है. अब कंपनी और नए फीचर्स को जोड़ने जा रही है. यूजर्स को उनके पिछले सर्च के आधार पर कुछ सुझाव मिल सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को कुछ ट्रेडिंग सुझाव भी दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के नए फीचर के तहत क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को खेल कार्ड की लाइव फीड भी डिस्कवर में नजर आएंगी.
04:08 PM IST