दुनियाभर में डाउन हुआ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूजर्स हुए परेशान
Facebook, WhatsApp, Instagram Down: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सोमवार को अचानक से डाउन हो गए हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Facebook, WhatsApp, Instagram Down: सोमवार को अचानक से दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम डाउन हो गए, जिसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दुनिया के कई हिस्सों में अचानक से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने के कारण लोग ट्विटर पर इसकी शिकायत दर्ज कर रहा हैं. हालांकि अभी तक इसके कारण का पता नहीं लग पाया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
व्हाट्सएप आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (DownDetector) के अनुसार, 40 फीसदी यूजर एप डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, वहीं 30 फीसदी को मैसेज प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. 22 फीसदी यूजर्स को इन एप्स के वेब वर्जन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
फेसबुक खोलने में यूजर्स को हो रही परेशानी
फेसबुक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि हमें मालूम है कि कुछ यूजर्स को हमारे एप्स और प्रोडक्ट्स को यूज करने में परेशानी हो रही है. हम इसे ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए क्षमा प्राथी हैं.
We’re aware that some people are having trouble accessing our apps and products. We’re working to get things back to normal as quickly as possible, and we apologize for any inconvenience.
— Facebook (@Facebook) October 4, 2021
अप्रैल में भी डाउन हुआ था फेसबुक
इसके पहले अप्रैल में भी ऐसे ही कुछ घंटों के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में डाउन हो गया था, जिससे लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. टेक कंपनी के लिए कुछ ही महीनों में यह दूसरा बड़ा आउटेज है.
10:22 PM IST