Explainer: क्या है Deepfake टेक्नोलॉजी, बचाव के लिए करें इन AI टूल का इस्तेमाल
What is Deepfake Technology: दुनियाभर में Deepfake टेक्नोलॉजी काफी तेजी से फैल रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी इसका शिकार हुईं हैं. ये क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है, जानिए सबकुछ.
What is Deepfake Technology: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन दिनों कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है ये तो सभी जानते हैं. इसका इस्तेमाल हर छोटे-बड़े काम के लिए हो रहा है. दुनियाभर में Deepfake टेक्नोलॉजी काफी तेजी से फैल रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी इसका शिकार हुईं हैं. इसी के साथ ओबामा, पुतिन से लेकर मनोज इसमें शामिल हैं. आखिर क्या है ये टेक्नोलॉजी, आइए जानते हैं सबकुछ.
क्या है Deepfake टेक्नोलॉजी?
Deepfake शब्द Deep learning और Fake से मिलकर बना है. ये एक फेक टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी सेलिब्रिटी वीडियो के फेस के साथ फेस स्वैप कर दिया जाता है. ये दिखने में हूबहू असली फोटो और वीडियो की तरह नजर आता है. ये टेक्नोलॉजी Generative Adversarial Networks (GANs) का यूज करती है, जिससे फेक वीडियो और इमेज बनाए जाते हैं.
एग्जांपल- अगर आप किसी की फोटो में किसी और का चेहरा लगाना चाहते हैं तो आप Deepfake टेक्नोलॉजी की मदद से लगा सकते हैं. ये संभव है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से है. AI से बनी फेक वीडियो को पहचान पाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, जिसकी वजह से वो आसानी से किसी ट्रैप में फंस जाते हैं.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हुईं शिकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डीपफेक वीडियो वायरल हुई. वायरल हुई इस वीडियो में किसी ने एक वीडियो में रश्मिका मंदाना का चेहरा इस्तेमाल किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं, जो लिफ्ट के अंदर एंट्री कर रही हैं. लेकिन ये रश्मिका मंदाना नहीं है. ये वीडियो जारा पटेल का है, जिन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर 8 अक्टूबर को अपलोड किया था. जारा पटेल की बॉडी का इस्तेमाल कर डीपफेक की मदद से रश्मिका मंदाना का चेहरा इस वीडियो में लगा दिया गया है.
कैसे करें Deepfake की पहचान?
कई बार ऐसा होता है किसी की भी फेक वीडियो या फोटो बना दी जाती है, लेकिन उसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है. अगर आप भी इसका शिकार हुए हैं, या डर है आपको तो कुछ बातों का ख्याल रखें.
- ऐसी वीडियो में हाथ-पैर कि मूवमेंट पर रखें नजर
- कुछ प्लेटफॉर्म AI जनरेटेड कंटेंट के लिए वॉटरमार्क या अस्वीकरण का करते हैं इस्तेमाल
- ऐसे मार्क या डिसक्लेमर को ध्यान से करें चेक
कैसे बचें?
- सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो-वीडियो अपलोड करने से बचें
- प्रोफाइल को रखें प्राइवेट
- सोशल मीडिया पर कभी न करें पर्सनल जानकारी शेयर
टेक कंपनियां निकाल रही हैं सॉल्यूशन
Deepfake पर लगाम लगाने के लिए टेक कंपनियां लगातार काम कर रही हैं. पॉलिसी मेकर, रीसर्चर्स और बड़ी टेक कंपनियां इस टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके गलत इस्तेमाल को दूर करने के तरीके ढूंढ़ने के लिए एक्टिवली काम कर रही हैं.
03:59 PM IST