आपकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है, तुरंत ₹3 लाख ट्रांसफर कर दो- Voice Cloning से ऐसे हो रहा आपके ऊपर हमला
Voice Cloning Scam: AI वॉयस क्लोनिंग स्कैम काफी ज्यादा खतरनाक है. इस स्कैम में अपराधी AI का इस्तेमाल करके आपके किसी जानने वाले की आवाज की नकल कर लेते हैं. फिर आपसे आवाज बदलकर पैसे ठगते हैं. जानिए क्या है पूरा मामला
Voice Cloning Scam: फर्जी कॉल करके ठगी का सिलसिला अभी तक थमा नहीं था कि स्कैमर्स ने इसका दूसरा जरिया ढूंढ निकाला. अब स्कैमर्स ने Voice Cloning Scam शुरू कर लोगों से पैसे लूटने शुरू कर दिए हैं. एग्जांपल- मान लीजिए...आपके बच्चे का रोते हुए कॉल आए और मदद मांगे? सुनकर होश उड़ जाएंगे, टेंशन में आ जाएंगे और बिना कुछ सोचे मदद करेंगे. ऐसे कई मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें स्कैमर्स ने आवाज बदलकर किनैपिंग, ब्लैकमेल जैसे काम किए. जानिए सभी मामले.
वॉइस क्लोनिंग स्कैम (Voice Cloning Scam)
कहां और कब हुआ स्कैम?- मध्य प्रदेश: 17 मार्च
किडनैप कर ठगे 50 हजार
- व्यापारी के घर अनजान नंबर से कॉल आई
- आपकी बेटी किडनैप हो गई है- आरोपी
- आरोपी उनकी बेटी की रोती आवाज सुनाते हैं
- घर वालों के मुताबिक आवाज उनकी बेटी जैसी थी
- उनकी बेटी को छोड़ने के लिए ~3 लाख मांगे जाते हैं
- लड़की के परिवार वाले ~50 हजार ट्रांसफर कर देते हैं
- कुछ देर बाद व्यापारी की बेटी फोन करती है, वो हॉस्टल में है
- वो किडनैप नहीं हुई, असल में एक वॉइस क्लोनिंग स्कैम था
कहां और कब हुआ स्कैम?- दिल्ली: 14 मार्च
ब्लैकमेल कर की पैसों की डिमांड
- एक व्यक्ति के पास अनजान नंबर से फोन आता है
- फोन पर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताता है
- 'आपका बेटा लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था'
- मामले को रफादफा करने के लिए आरोपी पैसों की डिमांड करता है
- जब पीड़ित थाने पर आने की बात करते हैं, तो फोन कट जाता है
- पीड़ित व्यक्ति अपने बेटे को फोन करता है, पता चलता है कि ये फ्रॉड था
कहां और कब हुआ स्कैम?- गाजियाबाद: 6 मार्च
आवाज क्लोन कर लूटे 12,70,000
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
- व्यापारी के फोन में WhatsApp के जरिए कॉल आती है
- व्यापारी के बेटे की आवाज में कहा जाता है कि 'पापा मुझे बचा लो'
- आरोपी उसके बेटे को छोड़ने के लिए फोन पर पैसे मांगते हैं
- व्यापारी ~12,70,000 आरोपी को ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता है
- बाद में पता चलता है, बेटा सुरक्षित है, ये एक वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड था
McAfee ने की एक रिसर्च
- दुनिया में वॉइस स्कैम फ्रॉड भारत में सबसे ज्यादा
- भारत में 4 में से 1 व्यक्ति वॉइस स्कैम से प्रभावित
कैसे होती है वॉइस क्लोनिंग?
- आरोपी अनजान नंबर से आपको फोन करते हैं
- फोन के जरिए आपकी वॉयस रिकॉर्ड करते हैं
- 3 सेकेंड की आवाज रिकॉर्ड करते ही फोन काट देते हैं
- 3 सेकेंड की आवाज के जरिए वॉइस क्लोनिंग की जाती है
- जालसाज इसी नकली आवाज के जरिए फोन कर पैसे मांगते हैं
कैसे बचें AI voice cloning scam से?
- अगर आपके पास कॉल या वीडियो कॉल आता है तो पहले उसकी पुष्टि करें.
- अगर कोई इस तरह से आपसे पैसा मांगता है तो जल्दबाजी न करें और चेक करें कि कॉल उसी ने की है या नहीं. कॉल करके कंफर्म करने की कोशिश करें.
- इस तरह के वीडियो कॉल में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिससे समझा जा सकता है कि वीडियो को AI से तैयार किया गया है. खासकर आंखों की तरह गौर से देखें.
09:00 PM IST