GAIL, HDFC Life समेत इन शेयरों में दिखेगा दम! खबरों के दम पर होगा एक्शन, बाजार खुलने के बाद रखें नजर
16 जनवरी के लिए खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. ये लिस्ट 10 शेयर के साथ तैयार की गई है. ये 10 शेयर खबरों वाले लिहाज से एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में संबंधित खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks In News: शेयर बाजार में कई लिस्टेड कंपनियां खबरों के लिहाज से ट्रेड करती है. खबरों के दम पर कई स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन दिखता है तो कई स्टॉक्स गिरावट के साथ ट्रेड करते हैं. हालांकि 16 जनवरी के लिए खबरों वाले शेयरों की लिस्ट तैयार कर ली गई है. ये लिस्ट 10 शेयर के साथ तैयार की गई है. ये 10 शेयर खबरों वाले लिहाज से एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में संबंधित खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स की रडार पर रह सकते हैं. इस लिस्ट के मुताबिक इन शेयरों को पोर्टफोलियो में रखने के लिए देखा जा सकता है.
खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
1. HDFC Life
मजबूत प्रदर्शन
Gross premium income up 11.3% to `17275 cr
Net profit up 13.7% to `415 cr
VNB Margin at 26.1% (25% est)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. L&T Tech
अनुमान से कमज़ोर आंकड़ें
$Rev up 1.7% to 31.2 CR (31.7 est)
PAT up 0.9% to 322.4 CR (345 est)
EBIT up 8.8% to 421.9 CR
Margin at 15.9% VS 15.1%
3. OFSS
अनुमान से कमज़ोर आंकड़ें
Revenue up 2.5% to `1715.2 CR
EBIT down 4.9% to `697 CR
Margin at 40.6% VS 43.8%
PAT down 6.3% to `541.3 CR
4. Transrail Lighting
मजबूत नतीजे
Revenue up 11.4% to `1088 cr
EBITDA up 16% to 138.4 cr
Margin at 12.7% VS 12.2%
PAT up 20% to `55 cr
5. CEAT
मिले जुले नतीजे
Revenue up 11.4% to `3300 cr
EBITDA down 18% to `341 cr
Margin at 10.3% VS 14.1%
PAT down 46% to `97 cr
6. Punjab Sind Bank
अच्छे नतीजे
NII up 27% to `939 CR
Prov (YOY) up 14% to 109 CR
Prov (QOQ) down 28% to 109 CR
PAT up 147% to 282 CR
GNPA (QOQ) 3.83% VS 4.21%
NNPA (QOQ) 1.25% VS 1.46%
7. Adani group in focus
Hidenburg Research के फाउंडर ने कंपनी को बंद करने की घोषणा की
8. GAIL
SEFE Marketing & Trading Singapore के साथ सेटलमेंट करार किया
करार के तहत SEFE लगभग `2422 करोड़ का भुगतान करेगी
भुगतान के बाग लंदन कोर्ट से Arbitration proceedings को वापस लेगी Gail
9. Azad Engineering + NITCO
Azad Engineering
GE Vernova Int के साथ लंबी अवधि का सप्लाई करार
6 साल की अवधि के लिए ~960 Cr का ऑर्डर
एडवांस्ड गैस टर्बाइन इंजन के लिए एयरफॉइल्स (Airfoils) सप्लाई करेगी
NITCO
Hindustan Associates से ~50 Cr का ऑर्डर मिला
10. Banks in focus
आज से RBI VRR आक्शन शुरु करेगी
`50000 करोड़ के VRR ऑक्शन से शुरुआत करेगी
VRR ऑक्शन के जरिए बेैको मे लिक्विडिटी लाएगी
VRR : variable rate repo
09:02 AM IST