बाजार खुलने के बाद इन 10 शेयरों में रखें नजर! खबरों की वजह से दिखाएंगे एक्शन
ये वो 10 शेयर हैं, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकते हैं. खबरों वाले शेयर पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं. बाजार खुलने के बाद ये शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks In News: शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो इन शेयरों को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं. शेयर बाजार में पैसा बनाना है तो मार्केट में ये शेयर ट्रेडर्स की रडार पर रख सकते हैं. यहां 10 शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां आज दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये वो 10 शेयर हैं, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकते हैं. खबरों वाले शेयर पोर्टफोलियो में रखे जा सकते हैं. बाजार खुलने के बाद ये शेयर तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों को निवेशक या ट्रेडर अपनी रडार पर रख सकते हैं.
14 जनवरी को ये शेयर दिखाएंगे दम!
1. HCL Tech
अनुमान के मुताबिक आंकड़ें
Rev up 3.6% to 29890 CR
$Rev up 2.6% to 353.3 CR
EBIT up 8.6% to 5821 CR (5750 est)
Margin at 19.5% (19.1% est)
PAT up 8.4% to 4591 CR
~FY25 guidance 4.5-5% for CC revenue growth
~EBIT margin guidance retained at 18-19%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. Angel One
अनुमान के मुताबिक आंकड़ें
Total revenue UP 19% to 1262 cr
Ebitda up 24% to 496 cr
Margin at 39.3% vs 37.6%
Pat up 8.2% to 281.5 cr
3. Anand Rathi Wealth
अच्छे नतीजे
Revenue up 30.2% to 237 cr
EBITDA up 35% to 107 cr
Margin at 45.2% VS 43.6%
PAT up 33% to 77 cr
बोर्ड से 1:1 रेश्यो से बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
4. Himadri Specialty Chemical
अच्छे नतीजे
Revenue up 8.5% to 1141 cr
EBITDA up 27% to 221 cr
Margin at 19.4% vs 16.5%
PAT up 31% to 142 cr
5. DELTA CORP
कमज़ोर नतीजे
Revenue down 7.6% to 194 cr
EBITDA down 44% to 31.5 cr
Margin at 16.2% VS 26.7%
PAT up 3% to 36 cr
6. United Spirits
Praveen Someshwar नए MD & CEO नियुक्त
नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी
'Hina Nagarajan' MD & CEO का इस्तीफा
7. BHARAT ELECTRONICS
कंपनी को `561 Cr का अतिरिक्त ऑर्डर मिला
इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, सैटकॉम नेटवर्क, रडार & फायर कंट्रोल सिस्टम के लिए ऑर्ड
8. Bajel Projects + ITI
Bajel Projects
कंपनी को Adani Energy Solutions से ट्रांसमिशन लाइन के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला
400kV New Transmission Line -217 km के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य में रायपुर - तिरोदा (क्वाड एसीएसआर मूस) ट्रांसमिशन लाइनों के कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर
ITI LTD
कंपनी को कुल `64 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला
Wi-Fi & LAN और CCTV के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला
Sambalpur University, ओडिशा से Wi-Fi & LAN के लिए `35 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला
मध्य रेलवे से CCTV के लिए `29.14 का कॉन्ट्रैक्ट मिला
9. Krystal Integrated Services Ltd
20 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में इक्विटी शेयर/वारंट/प्रेफरेंशियल इश्यू/राइट इश्यू/ के जरिए फंड जुटाने पर विचार
10. PNB HOUSING
ICICI Lombard General Insurance Company Ltd नें 4 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया
09:03 AM IST