CESC, Equinox, Just Dial सहित इन कंपनियों के आएंगे नतीजे, इन शेयरों पर रखें नजर
Stocks in News: कल TCS, Tata Elxsi जैसी कंपनियों ने नतीजे पेश किए थे. आज F&O में CESC और कैश में Equinox India, GNA Axles, Just Dial, PCBL के नतीजे आएंगे. इसके साथ ही बिजनेस अपडेट और खबरों के चलते भी कई शेयरों में एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कमजोर ट्रिगर्स के साथ कारोबार की शुरुआत हो सकती है. ग्लोबल बाजारों से निगेटिव ट्रिगर्स हैं. गिफ्ट निफ्टी भी गिरावट के साथ 23,592 के आसपास चल रहा था. लेकिन इस बीच नजर खबरों वाले शेयरों पर. तीसरी तिमाही के नतीजे आने लगे हैं. कल TCS, Tata Elxsi जैसी कंपनियों ने नतीजे पेश किए थे. आज F&O में CESC और कैश में Equinox India, GNA Axles, Just Dial, PCBL के नतीजे आएंगे. इसके साथ ही बिजनेस अपडेट और खबरों के चलते भी कई शेयरों में एक्शन दिखेगा.
आज आएंगे नतीजे
FNO: CESC
Cash: Equinox India, GNA Axles, Just Dial, PCBL
Supreme court hearing on the e-gaming retrospective taxation issue
Ex-Date:
Shriram Finance: Stock Split from Rs. 10 to Rs. 5
Change in Price band Mamata Machinery Ltd from 5% to 20%
SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch, Niti Ayog Vice Chairman& SBI Chairman to attend 2 days SEBI research conference at NSE, BKC.
Primary Market Update
Quadrant Future Tek IPO Subscription Status (Final)
Total 192x
Retail 245x
NII 266x
QIB 138x
Business Update
Senco Gold (Q3 Update)
Q3 में रेवेन्यू ग्रोथ 22% रही
SSSG ग्रोथ 13%-14% के रेंज में बनी हुई है
शोरूम पोर्टफोलियो अभी 170 पर
आज तक का सबसे ज़ादा सिंगल मंथ सेल्स किया अक्टूबर में : 1000Cr
एक तिमाही में सेल्स 2000 Cr तक पोहोचा
Stud रेश्यो 10.5% रेंज पर
Phoenix Mills (Q3 Update)
Q3FY25 Retail sales 3998cr, UP 21% YoY
Phoenix Mall of the Millennium and Phoenix Mall of Asia Retail Sales grew 10%
St Regis Mumbai Occupancy 84% Vs 82%
Courtyard By Marriott, Agra Occupancy 83% vs 84%
Gross Residential Sales 58 Cr
Collections 38cr
IRB Infra (Dec Toll Update)
दिसंबर म टोल कलेक्शन 19% बढ़ा (YoY)
टोल कलेक्शन 19% बढ़कर ~580 Cr (YoY)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
Adani Wilmar (CMP: 324)
OFS के ज़रिये प्रमोटर Adani Commodities 20% का हिस्सा बेचेगा
फ्लोर प्राइस ~275/Sh तय (15% Discount)
आज नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा OFS
13th Jan को रिटेल के लिए खुलेगा OFS
Adani Total Gas
GAIL ने APM price के अंतर्गत गैस आवंटन में 20% की बढ़ोतरी की
गैस आवंटन में बढ़ोतरी 16 जनवरी से लागू
17th Oct और 15th Nov के उपदटेस के मुताबिक APM Gas आवंटन में 16% और 13% की गिरावट होने वाली थी
Mahanagar Gas
GAIL ने APM price के अंतर्गत गैस आवंटन में 26% की बढ़ोतरी की
गैस आवंटन में बढ़ोतरी 16 जनवरी से लागू
Allocation for CNG increased from 37% to 51%
SRF
Refrigerant गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी का बयांन
गैस के दामों में बढ़ोतरी की सम्भावना केवल US Markets को ध्यान में रखते हुए
रेफ्रिजरेंट गैस के दामों में बदलाव केवल हमारे मार्केट सेगमेंट में डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करेगी
Senores Pharmaceuticals
USFDA से Metoprolol Tartrate और Hydrochlorothiazide Tablet को मंज़ूरी मिली
USA में दवा की मार्केटिंग को मंज़ूरी मिली
Hypertension और low ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होता
IQVIA के मुताबिक दोनों दवा की कुल बिक्री 137 करोड़
Polyplex Corp
भारत में BOPET मैन्युफैक्चरिंग फिल्म प्लांट लगाएगी
~558 Cr की लागत से प्लांट लगाने को मंजूरी
Debt और Internal Accruals से उपयोग होगा पैसा
प्रस्तावित प्लांट की क्षमता 52,400 MTPA
अभी कंपनी की क्षमता 92000MTPA पर (For both BOPET AND BOPP Films)
FY2027-28 की पहली छमाही में प्लांट शुरू होगा
Aeroflex Industries
15 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी, बैठक में विस्तार प्लान के मंजूरी पर विचार
Apllo Micro Systems
प्रेफ़रेंटिअल बेसिस पर 381 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी
3.34 करोड़ शेयर 114/शेयर के भाव में इशू करने को मंज़ूरी
Surya Roshni Ltd
BPCL से मिला 81.5 करोड़ का आर्डर मिला
Coated Line Pipe के सप्लाई के लिए आर्डर मिला
इन कंपनियों ने नतीजे जारी किए
Results
TCS (conso) (qoq)~largely as per est
Q3FY25 Q2FY25 %QOQ
Rev 63973 CR VS 64259 CR, DOWN -0.4% (64380 est) (LESS THAN EST)
$Rev 754 CR VS 767 CR, DOWN -1.7% (762.5 est) (LESS THAN EST)
EBIT 15657 CR VS 15465 CR, UP 1.2% (15700 est) (AS PER EST)
Margin 24.5% VS 24.1% (24.4% est) (BETTER THAN EST)
PAT 12380 CR VS 11909 CR, UP 4.0% (12400 est) (AS PER EST)
~Interim dividend: 10/sh (record date: 17 Jan)
~Special dividend: 66/sh (record date: 17 Jan)
~CC revenue up 4.5% (yoy)
~Strong TCV at US$10.2 Billion
~Net Headcount reduction of 5370 (qoq)
~Attrition rate: 13% vs 12.3% (qoq)
Management Commentary
~pleased with the excellent TCV performance in Q3
~BFSI and CBG returning to growth
~strong execution, cost management and deft currency risk management helped deliver healthy margin improvement
~promoted over 25,000 associates this quarter
~campus hiring for the year is going according to plan and preparations are afoot to onboard a higher number of campus hires next year
Geographical %yoy CC growth
North America -2.3%
Latin America +7%
United Kingdom +4.1%
Continental Europe -1.5%
Asia Pacific +5.8%
India +70.2%
Middle East & Africa +15%
Vertical %yoy CC growth
BFSI 0.9%
Consumer Business Group (CBG) 1.1%
Life Sciences and Healthcare -4.3%
Manufacturing +0.4%
Technology & Services -0.4%
Communications & Media -10.6%
Energy, Resources and Utilities +3.4%
Regional Markets & Others +40.9%
Tata Elsxi Q3FY25 (conso) QOQ~Weak
Revenue 939cr Vs 955cr DOWN -2%
EBIT 221cr Vs 239cr DOWN -8%
Margin 23.5% VS 25.0%
PAT 200cr Vs 230cr DOWN -13%
IREDA~
NII (YoY) 622 Cr VS 448 Cr UP 39%
NIM (YoY) 3.3% Vs 3.2%
PAT (YoY) 425 Cr Vs 336 Cr UP 26%
GNPA (QoQ) 2.68% Vs 2.19%
NNPA (QoQ) 1.5% VS 1.04%
09:10 AM IST