OLA, Zomato, Tata Tech समेत इन शेयरों में दिखेगा जबरदस्त एक्शन! मार्केट खुलने के बाद रखें नजर
बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं और अलग-अलग कंपनियों को लेकर रोजाना कुछ ना कुछ खबर आती जरूर है. इन्हीं खबरों की वजह से शेयरों में दमदार एक्शन भी देखने को मिलता है. इसके दम पर बाजार में ट्रेडिंग करने में मदद मिलती है.
Stocks In News: ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेत के बीच घरेलू बाजार कैसे खुलेंगे और कैसे ट्रेड करेंगे, ये तो मार्केट खुलने के बाद पता चलेगा. लेकिन इस खबर में टॉप 10 शेयरों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये एक्शन खबरों के दम पर दिख सकता है. खबरों के लिहाज से इन शेयरों में एक्शन दिखने की संभावना है. ये शेयर निवेशक और ट्रेडर अपनी रडार पर रख सकते हैं. बता दें कि बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं और अलग-अलग कंपनियों को लेकर रोजाना कुछ ना कुछ खबर आती जरूर है. इन्हीं खबरों की वजह से शेयरों में दमदार एक्शन भी देखने को मिलता है. इसके दम पर बाजार में ट्रेडिंग करने में मदद मिलती है.
खबरों वाले शेयर, यहां रखें नजर
1. BSE/CDSL
F&O कॉन्ट्रैक्ट में 6 और स्टॉक शामिल होंगे
31 जनवरी से स्टॉक्स में ट्रेडिंग शुरू होगा
Castrol, Gland Pharma, NBCC, Phoenix Mills, Solar Ind, Torrent Power शामिल होगी
2. MARUTI SUZUKI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने इंडिया इलेक्ट्रिक विजन फ्यूचर के तहत ‘E FOR ME’ से पर्दा हटाया
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अपने प्रोग्रेशिव ब्लूप्रिंट का ऐलान किया
अपनी पहली e-born SUV- E-VITARA भारत मोबिलिटी ऑटो शो में पेश करेगी
3. M&M
कंपनी ने BE 6 और XEV 9e कीमतों का ऐलान किया
BE 6 और XEV 9e की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 को एक साथ शुरू होगी
4. Sobha
Q3 Sales Value (Sobha Share) 1250 Cr Vs 1736 Cr DOWN 28%
Average Price Realization 13,663 Vs 11,732 UP 16.5%
Sobha’s share in Q3-FY25 is 90% (highest ever) of total sales
5. Signature Global
Q3 Pre Sales 2770 Cr Vs 1260 Cr UP 120%
Collections 1080 Cr Vs 770 UP 40%
No Of Units 1518 Cr Vs 1179 UP 29%
6. Ashiana Housing
Q3 Value of Area Sold 454 Cr vs 174 Cr UP 161%
Q3 No of Units Booked 451 Units Vs 252 Units UP 79%
7. Zomato
कंपनी ने 15 मिनट में फूड डिलीवरी की पेशकश शुरू की: Reports
8. Tata Technologies Ltd
कंपनी ने Telechips के साथ स्ट्रैटेजिक MoU किया
next-gen SDVs के लिए innovate सॉल्यूशंस पर MoU किया
ADAS प्लेटफ़ॉर्म, ऑटोमोटिव कॉकपिट, गेटवे कंट्रोलर पर फोकस
SDVs: software-defined vehicles
9. OLA Electric
कर्नाटक हाई कोर्ट से कंपनी को रहत
CCPA को दस्तावेज submit करने के लिए अतिरिक्त 6 हफ्ते का समय दिया
CCPA: Central Consumer Protection Authority
कंपनी को सेबी से एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर मिला
प्रमोटर Bhavish Aggrawal द्वारा स्टोर विस्तार की योजना X पर पहले बताने के चलते लेटर
SEBI ने पहले एक्सचेंज को सूचित करने को कहा
10. Exicom Tele-Systems
कंपनी ने Mufin Green Infra के साथ MoU किया
भारत में EV चार्जिंग इंफ्रा के लिए विस्तार के लिए MoU किया
करार के तहत EV चार्जिंग स्टेशन और बसें/फ्लीट चार्जिंग हब स्थापित होंगे
08:56 AM IST