TCS, Mahanagar Gas, Delta Corp समेत इन 10 शेयरों में होगी तगड़ी हलचल, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
ये शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इन शेयरों को ट्रेडिंग के लिहाज से अपनी रडार पर रखा जा सकता है. मार्केट में अलग-अलग तरह की खबरें आती हैं, जिसके दम पर स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिलता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में कई शेयर लिस्टेड हैं, जो अपनी खबरों के दम पर एक्शन दिखाते हैं. 10 जनवरी के लिए 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है, जहां आज दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इन शेयरों को ट्रेडिंग के लिहाज से अपनी रडार पर रखा जा सकता है. मार्केट में अलग-अलग तरह की खबरें आती हैं, जिसके दम पर स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिलता है. यहां 10 शेयरों की लिस्ट है, जिन पर खबरें आई हैं. ऐसे में ये शेयर आज एक्शन दिखा सकते हैं.
खबरों वाले शेयर
1. TCS
अनुमान के मुताबिक आंकड़ें
$Rev 754 CR VS 767 CR, DOWN -1.7% (762.5 est) (LESS THAN EST)
EBIT 15657 CR VS 15465 CR, UP 1.2% (15700 est) (AS PER EST)
Margin 24.5% VS 24.1% (24.4% est) (BETTER THAN EST)
PAT 12380 CR VS 11909 CR, UP 4.0% (12400 est) (AS PER EST)
2.Tata Elxsi
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनुमान से कमजोर नतीजे
Revenue 939cr Vs 955cr DOWN -2%
EBIT 221cr Vs 239cr DOWN -8%
Margin 23.5% VS 25.0%
PAT 200cr Vs 230cr DOWN -13%
3. IREDA
अच्छे आंकड़ें पर एसेट क्वालिटी में दबाव
NII (YoY) 622 Cr VS 448 Cr UP 39%
NIM (YoY) 3.3% Vs 3.2%
PAT (YoY) 425 Cr Vs 336 Cr UP 26%
GNPA (QoQ) 2.68% Vs 2.19%
NNPA (QoQ) 1.5% VS 1.04%
4. SRF
रेफ्रिजरेंट गैस के दामों में बढ़ोतरी पर कंपनी ने सफाई जारी की
कंपनी के मार्केट सेगमेंट के हिसाब से तय होगा कीमतों में बदलाव
अमेरिकी सप्लायर्स ने अपने ग्लोबल सप्लाई आंकलन के बाद इतने दाम बढ़ाए
5. Delta Corp/Nazara Tech
ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
6. Senco Gold (Q3 Update) ॉ
Q3 में रेवेन्यू ग्रोथ 22% रही
SSSG ग्रोथ 13%-14% के रेंज में बनी हुई है
7. Phoenix Mills (Q3 Update)
Q3FY25 Retail sales 3998cr, UP 21% YoY
8. IRB Infra (Dec Toll Update)
दिसंबर में टोल कलेक्शन 19% बढ़कर ~580 Cr (YoY)
9. Adani Total Gas/MGL
Adani Total Gas
GAIL ने APM price के अंतर्गत गैस आवंटन में 20% की बढ़ोतरी की
गैस आवंटन में बढ़ोतरी 16 जनवरी से लागू
17th Oct और 15th Nov के उपदटेस के मुताबिक APM Gas आवंटन में 16% और 13% की गिरावट होने वाली थी
Mahanagar Gas
GAIL ने APM price के अंतर्गत गैस आवंटन में 26% की बढ़ोतरी की
गैस आवंटन में बढ़ोतरी 16 जनवरी से लागू
Allocation for CNG increased from 37% to 51%
10. Indian Overseas Bank
कंपनी ने `11500 Cr के NPA को बेचने के लिए EOI आमंत्रित किया: रिपोर्ट्स
09:01 AM IST