Bade Bhai Scam! WhatsApp पर इस नंबर से आया Call तो तुरंत कर दें Ignore, वरना उड़ जाएंगे सारे पैसे
Bade Bhai Scam: एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. बता दें, अहमदाबाद के एक शख्स को इंस्टाग्राम पर एक Scammer से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला.
Bade Bhai Scam: भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आपकी मेहनत की कमाई को चुराने के लिए Scammers नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हाल ही में यूट्यूब स्कैम, ओटीपी स्कैम, वर्क फ्रॉम होम स्कैम्स जैसे कई मामले सामने आए हैं. अब एक और ऑनलाइन स्कैम इन दिनों में सुर्खियों में बना हुआ है. नए स्कैम में स्कैमर्स वॉट्सऐप पर लोगों को कॉल करके ठगी कर रहे हैं. वो कैसे? वो ऐसे कि स्कैमर्स +92 देश कोड से शुरू होने वाले फोन नंबर वाले लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें फ्री में iPhone और अन्य Apple Products की पेशकश करके अपने घोटाले में फंसा रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट.
क्या है पूरा मामला
एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है. बता दें, अहमदाबाद के एक शख्स को इंस्टाग्राम पर एक Scammer से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. स्कैमर ने उस शख्स को फ्री में iPhone 14 देने का वादा किया था. स्कैमर ने ऐप पर पीड़ित को मैसेज भेजा, 'बधाई हो! अपने बड़े भाई और छोटे भाई से फ्री आईफोन 14 जीता है. बस आपको 3 हजार रुपए का छोटा सा अमाउंट चुकाना है. दिए गए नंबर पर पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करें.'
स्कैमर की चपेट में आ गया शख्स और उड़ गए पैसे
उस शख्स ने जैसे ही पेमेंट का प्रोसेस किया वो काफी खुश हो गया और iPhone 14 का इंतजार करने लगा. अगले ही दिन Scammer ने फिर उसे कॉन्टैक्स किया और बताया कि उसका iPhone डिलीवर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्सल सूरत एयरपोर्ट पर आ गया है. फिर स्कैमर ने डिलीवरी के लिए 8 हजार रुपए की डिमांड की. पीड़ित ने तुरंत पेमेंट कर दी. काफी दिनों इंतजार करने के बाद पीड़ित को कुछ हाथ नहीं लगा.
अकाउंट से उड़ गई 6 लाख से ज्यादा अमाउंट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सबसे बुरा तब हुआ जब उन्होंने अपने बैंक अकाउंट को चेक किया. पता चला कि कुछ दिनों में उनके अकाउंट से 6.76 लाख की धोखाधड़ी हुई है. पता चलते ही जब पीड़ित ने स्कैमर को कॉल किया तो वो बंद बता रहा था. बता दें, पीड़ित ने स्कैमर को अपनी बैंक डिटेल्स शेयर की थी.
Scam का नाम- बड़े भाई स्कैम
पुलिस ने इस घोटाले का नाम 'बड़े भाई स्कैम' (Bade Bhai Scam) रखा है. बता दें, +92 से कॉल आ रहे हैं. +92 देश कोड पाकिस्तान के लिए है, और भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करने वाले स्कैमर्स की रिपोर्टें आई हैं. लेकिन बता दें, कॉल पाकिस्तान से नहीं आ रहे हैं. स्कैमर्स धोखाधड़ी करने के लिए वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कैसे रहें सुरक्षित?
1. अज्ञात नंबर से कॉल आए और आपसे पर्सनल जानकारी पूछी जाए तो उसको न बताएं.
2. कॉल करने वाले को वेरिफाई करें.
3. कॉल पर जरा भी संदेह है तो उसको तुरंत ब्लॉक या रिपोर्ट करें.
4. कॉलर आईडी ऐप या ट्रूकॉलर जैसी सेवाओं का उपयोग करें जो संभावित स्कैम कॉल को पहचानने और ब्लॉक करने में मदद कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:48 PM IST