NSE ने CEO के डीपफेक वीडियो पर निवेशकों को किया आगाह, कहा- फर्जी वीडियो के आधार पर निवेश न करें
NSE Deepfake Video: एनएसई ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि एक डीप फेक वीडियो में उसके मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) आशीषकुमार चौहान को निवेश सलाह देते हुए दिखाया गया है.
NSE Deepfake Video: देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को डीपफेक वीडिया (Deepfake Video) को लेकर सचेत किया है. एनएसई ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि एक डीप फेक वीडियो में उसके मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) आशीषकुमार चौहान को निवेश सलाह देते हुए दिखाया गया है.
ऐसे वीडियो से सावधान रहें निवेशक
एक्सचेंज ने बयान में कहा कि उसे कुछ निवेश और सलाह ऑडियो और वीडियो क्लिप के बारे में पता चला है, जिसमें चौहान के चेहरे/आवाज और एनएसई लोगो का इस्तेमाल किया गया है. एनएसई ने बताया कि इस वीडियो को तकनीक का इस्तेमाल करके गलत तरीके से बनाया गया है. ऐसा लगता है कि ऐसे वीडियो चौहान की आवाज और चेहरे के भावों की नकल करने के लिए परिष्कृत तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं.
एनएसई (NSE) ने निवेशकों से ऐसे ऑडियो और वीडियो पर विश्वास न करने और ऐसे फर्जी वीडियो के आधार पर निवेश न करने की अपील की है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि एनएसई के कर्मचारी किसी भी शेयर की सिफारिश करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. एक्सचेंज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इन आपत्तिजनक वीडियो को जहां संभव हो, हटाने का प्रयास कर रहा है.
09:21 PM IST