रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो बनाने वाला आरोपी अरेस्ट, बताई फेक वीडियो बनाने की वजह
दिल्ली पुलिस ने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाने वाले को अरेस्ट किया है. सेल की यूनिट IFSO ने इस व्यक्ति को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीपफेक बनानेवाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस को थैंक्यू कहा. दरअसल 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं. रश्मिका ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा था. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आंध्र प्रदेश हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की यूनिट IFSO ने इस व्यक्ति को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. शनिवार को दिल्ली पुलिस ने रश्मिका का वीडियो बनाने वाले को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी कई साइबर से संबंधित मामलों में शामिल रहा है. आरोपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाया था.
रश्मिका ने दिल्ली पुलिस का किया शुक्रिया
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली पुलिस शुक्रिया किया है. रश्मिका ने एक नोट शेयर किया है, जहां उन्होंने लिखा है कि इस केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए मैं दिल्ली पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं. मैं उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे और मेरी मदद की.
Expressing my heartfelt gratitude to @DCP_IFSO 🙏🏼 Thank you for apprehending those responsible.
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) January 20, 2024
Feeling truly grateful for the community that embraces me with love, support and shields me. 🇮🇳
Girls and boys - if your image is used or morphed anywhere without your consent. It…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं डीपफेक शिकार
बता दें कि सिर्फ रश्मिका ही नहीं बॉलीवुड के कई सारी हसीनाओं के मामले भी सामने आ चुके हैं इस लिस्ट में आलिया भट्ट, काजोल, नोरा फतेही के भी डीपफेक वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. हाल ही में सचिन तेंदुलकर का गेमिंग वीडियो प्रोमोट करते हुए डीपफेक बायरल हुआ था. हांलाकि, इस मामले को सभी सेलेब्स ने गंभीरता से लिया और फौरन इसपर एक्शन लेने की मांग भी रखी.
क्या है Deepfake टेक्नोलॉजी?
Deepfake शब्द Deep learning और Fake से मिलकर बना है. ये एक फेक टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से किसी दूसरे की फोटो या वीडियो पर किसी सेलिब्रिटी वीडियो के फेस के साथ फेस स्वैप कर दिया जाता है. ये दिखने में हूबहू असली फोटो और वीडियो की तरह नजर आता है. ये टेक्नोलॉजी Generative Adversarial Networks (GANs) का यूज करती है, जिससे फेक वीडियो और इमेज बनाए जाते हैं
कैसे बचें?
सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो-वीडियो अपलोड करने से बचें
प्रोफाइल को रखें प्राइवेट
सोशल मीडिया पर कभी न करें पर्सनल जानकारी शेयर
Deepfake पर लगाम लगाने के लिए टेक कंपनियां लगातार काम कर रही हैं. पॉलिसी मेकर, रीसर्चर्स और बड़ी टेक कंपनियां इस टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके गलत इस्तेमाल को दूर करने के तरीके ढूंढ़ने के लिए एक्टिवली काम कर रही हैं.
11:25 AM IST