Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच होगा 'दंगल', यहां देखें दोनों धुरंधरों की भिड़ंत
Elon Musk Vs Mark Zuckerberg: एलन मस्क ने पोस्ट किया और कहा- Zuck V Musk फाइट को X पर Live Streamed किया जाएगा. जानिए इस पर Mark ने क्या दिया जवाब.
Picture Credit: @Wild.trance
Picture Credit: @Wild.trance
Elon Musk Vs Mark Zuckerberg: Meta CEO और Twitter CEO के बीच जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही. जब से मेटा ने थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है. एलन मस्क आए दिन मार्क को अखाड़े में उतरने के लिए चैलेंज कर रहे हैं. ऐसे में अब ये चैलेंज जुबानी नहीं रहा...दोनों ही अब अखाड़े में उतरने को तैयार हैं. बता दें, एलन मस्क ने पोस्ट किया और कहा- Zuck V Musk फाइट को X पर Live Streamed किया जाएगा. आइए जानते हैं पूरा माजरा.
लड़ने को तैयार है Mark Zuckerberg
बता दें, एलन मस्क के इस चैलेंज को मार्क ने एक्सेप्ट कर लिया है. यानि Cage में Fight होनी तय मानी जा रही है. मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को कहा कि वो एलन मस्क से लड़ने को तैयार' हैं और फाइनल डेट का इंतजार कर रहे हैं. इस पर X-मालिक एलन ने जवाब दिया और कहा कि 'Exact Date' अभी आनी बाकि है."
मुझे पसंद ये खेल- मार्क
जुकरबर्ग ने लड़ाई की तैयारी के लिए वजन उठाने के बारे में मस्क की पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और कहा, "मैं आज तैयार हूं. जब उन्होंने पहली बार चुनौती दी, तो मैंने 26 अगस्त को लड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसकी भी कन्फर्मेंशन नहीं दी. 'मुझे ये खेल पसंद है और मैं कॉम्पीटीशन करना जारी रखूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए.'
कोई Reliable Platform नहीं कर सकते इस्तेमाल? - मार्क
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मस्क ने पोस्ट करते हुए कहा कि लड़ाई को X पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और सारी चैरिटी दिग्गजों को जाएगी. इस पर जुकरबर्ग ने पूछा, 'क्या हमें ज्यादा ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म का यूज नहीं करना चाहिए, जो वास्तव में चैरिटी के लिए सही इनकम जुटा सकता है?'
Zuck v Musk fight will be live-streamed on 𝕏.
— Elon Musk (@elonmusk) August 6, 2023
All proceeds will go to charity for veterans.
Cage Fight की डेट नहीं हुई अनाउंस
जब एक यूजर्स ने पूछा कि क्या एक्स पर स्ट्रीम की जा रही लड़ाई पर आपसी सहमति बनी है, तो जुकरबर्ग ने जवाब दिया, "ज्यादातर 'फंडिंग सिक्योर्ड' की तरह है." जुकरबर्ग के स्टेटमेंट पर टिप्पणी करते हुए, मस्क ने कहा कि केज फाइट की सही तारीख "अभी भी तय नहीं हुई है."
Musk कराएंगे MRI
जब एक एक्स यूजर्स ने पोस्ट किया, "समाचार: ज़क का कहना है कि वह इस महीने लड़ने के लिए तैयार है, लेकिन एलन मस्क से कोई जवाब नहीं मिला." मस्क ने जवाब दिया: "सटीक तारीख अभी भी डिजाइड की जा रही है. मैं कल अपनी गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से का MRI कराऊंगा.' 'लड़ाई होने से पहले सर्जरी की जरूरत हो सकती है. इस हफ्ते पता चलेगा."
06:27 PM IST